श्रीरामगंगा ज्येष्ठ दशहरा मेला का आयोजन दिनांक 14.06.2024 से 17.06.2024 तक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : उप जिला मजिस्ट्रेट/मेला मजिस्टेट ने बताया है कि गत वर्षों की भांति वर्ष 2024 श्रीरामगंगा ज्येष्ठ दशहरा मेला चौबारी का आयोजन ग्राम चौबारी स्थित रामगंगा नदी के किनारे किया जाता है, जिसके अनुक्रम में दिनांक 14.06.2024 से 17.06.2024 तक श्रीरामगंगा ज्येष्ठ दशहरा मेला का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेला का प्रबन्धन ग्राम चौबारी के व्यक्तियों द्वारा प्रबन्ध कमेटी गठित करके किया जाता है। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति प्रबन्ध कमेटी में शामिल होने हेतु इच्छुक व्यक्ति को आमन्त्रित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि श्रीरामगंगा ज्येष्ठ दशहरा चौबारी वर्ष 2024 के आयोजन एवं प्रबन्धन हेतु इच्छुक व्यक्ति दिनांक 12.06.2024 को प्रातः 12ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी के समक्ष अपना प्राथना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार ही प्रबन्ध समिति का गठन किया जायेगा। अधिका जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में नायब तहसीलदार, चौबारी/तहसीलदार,सदर बरेली या अधोहस्ताक्षरी से सम्पर्क कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मरकजी दारुल इफ्ता दरगाह ए आला हजरत बरेली से ऐलान 17 जून को मनाई जाएगी बकरा ईद

Tue Jun 11 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मरकजी दारुल इफ्ता दरगाह ए आला हजरत बरेली से ऐलान करते हुए बताया गया इस बार 29 जीकायदा 1445 हिज़री 7 जून 2024 दिन शुक्रवार की शाम को बकरा ईद यानि जिलहिज़्ज़ा का चांद नजर आ गया उसके अनुसार 8 जून दिन शनिवार को […]

You May Like

advertisement