श्याम भक्तों ने हिसार शहर में निकाली भव्य निशान यात्रा

श्याम भक्तों ने हिसार शहर में निकाली भव्य निशान यात्रा।

ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
छाया – सानवी

मॉडर्न डिफेंस स्कूल कैमरी रोड से सैक्टर 16-17 श्री श्याम मंदिर तक निकाली निशान यात्रा।
श्री श्याम दीवाने सेवा मण्डल (रजि), खाटू दर्शन सेवा समिति व श्री राधे कृष्ण सेवा समिति द्वारा किया गया श्री श्याम संकीर्तन एवं भव्य निशान यात्रा का आयोजन।

हिसार 7 अस्त : श्री श्याम दीवाने सेवा मण्डल (रजि), खाटू दर्शन सेवा समिति व श्री राधे कृष्ण सेवा समिति द्वारा कैमरी रोड स्थित मॉडर्न डिफेंस स्कूल में विशाल श्री श्याम संकीर्तन आयोजित किया गया। श्री श्याम दीवाने सेवा मण्डल (रजि), खाटू दर्शन सेवा समिति व श्रीराधे कृष्ण सेवा समिति से जुड़े संजय गर्ग ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया 06 अगस्त रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल प्रांगण में श्री श्याम संकीर्तन एवं भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व विधायक डॉ. कमल गुप्ता कैबिनेट मंत्री, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मेयर गौतम सरदाना, आयोजक संजय गर्ग व राजीव गर्ग ने दीप प्रज्जवलित किया। आयोजकों ने आए मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किय। संकीर्तन उपरांत विशाल भंडारा हुआ व विशाल भव्य निशान यात्रा का आयोजन रहा।
श्री श्याम संकीर्तन व भव्य निशान यात्रा में आए विख्यात कलाकारों जिसमें विख्यात गायक, कलाकार अभिनय ऐरन, कुबेर तंवर, केशव गर्ग, संजय सिंगल, प्रवीण अग्रवाल, अजय जैन, सुभाष शर्मा, पलक, दीपिका सिंगल ने बाबा का गुणगान करते हुए बताया कि हारे का सहारा बाबा श्याम श्याम हमारा, जो भी इंसान अपने आपको हारा मान लेता है और बाबा के दर्शनों को जाता बाबा उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसके अलावा आए कलाकारों व गायकों ने निशान यात्रा के बारे में बताया कि ऐसा माना जाता है कि पैदल निशान यात्रा करके श्याम बाबा को निशान चढ़ाने से बाबा शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना को पूर्ण करते हैं। सनातन संस्कृति में ध्वज को विजय का प्रतीक माना जाता है। श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। श्याम बाबा को निशान अर्पण करने की महिमा के बारे में उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति में ध्वज को विजय का प्रतीक माना जाता है। श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। जिसमे उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था।
भजन गायकों ने बाबा की महिमा के बारे में बताया कि बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना गया है। ये पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। पौराणिक कथा के अनुसार, खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था।
संजय गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे से बाबा श्याम रसोई से भण्डारा लगाया गया और आरती के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। शाम 5:15 पर बाबा के भक्तों द्वारा भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया जो स्कूल प्रांगण से चल कर सेक्टर 16-17 में स्थित श्री श्याम मन्दिर तक पहुंची। इस निशान यात्रा में भारी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान समिति सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दीं। इस मौके पर राजीव गर्ग, दीपक गर्ग, एन.के. गोयल, दुनीचंद गोयल, सत्यपाल गर्ग, चिराग गर्ग, वैभव गर्ग, सीमा चौहान प्राचार्य, मीना गर्ग डायरेक्टर सहित भारी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे।
चित्र सहित।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्रवाल सेवा समिति द्वारा लगाए निःशुल्क हेल्थ चेकअप एवं रक्तदान शिविर में 100 ने किया रक्तदान

Mon Aug 7 , 2023
अग्रवाल सेवा समिति द्वारा लगाए निःशुल्क हेल्थ चेकअप एवं रक्तदान शिविर में 100 ने किया रक्तदान। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 रक्तदान से जरूरतमंद को जीवन के अलावा स्वयं को भी रख सकते हैं स्वस्थ : जगदीश जिंदल। हिसार : रक्तदान महादान है क्योंकि हमारे किए […]

You May Like

Breaking News

advertisement