उत्तराखंड:भाजपा विधायक का सिख किसानों ने किया विरोध


रिपोर्ट- जफर अंसारी
स्थान-बरी

आपको बताते चलें कि सितारगंज विधानसभा के बरी गांव में किसानों ने किया भाजपा विधायक का विरोध । गुरुद्वारे में बने शौचालय का उद्घाटन करने आये थे भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा।किसानों ने नहीं करने दिया उद्घाटन।गुरुद्वारे में माथा टेक बिना उद्घाटन किये वापिस लौटे विधायक।

सितारगंज किच्छा हाइवे पर बरी गांव के गुरुद्वारा साहिब में 2018-19 में विधायक निधि द्वारा शौचालय का निर्माण करवाया गया।जिसका 2 साल बाद उद्घाटन करने पहुंचे। इतने दिनों बाद विधायक उद्घाटन की सूची इससे पहले विधायक कहां थे किसानों का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों के दमन में लगी हुई है ऐसे में बीजेपी का खुलकर विरोध किसान करेंगे और सितारगंज के भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा को किसान आंदोलन के चलते किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा के शौचालय का उद्घाटन करने की जानकारी जैसे ही किसानों को हुई बड़ी संख्या में गांव तथा आसपास के क्षेत्रों से किसान गुरुद्वारा साहिब पहुंच गए ।विधायक सौरभ बहुगुणा के विरोध की खबर प्रशासन को मिली तो सुरक्षा की दृष्टि से बडी संख्या में पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।और किसानों को समझने का प्रयास करने लगे।किसानों प्रशासन से भाजपा विधायक को उद्घाटन न करने देने पर अड़े रहे ।और जबरदस्ती उद्घाटन करने पर विरोध स्वरूप शांतिपूर्ण ढंग से काले झंडे दिखाने पर अड़ गए।जिसके बाद विधायक सौरभ बहुगुणा को गुरुद्वारा साहिब में पहुंच माथा टेक बिना शौचालय का उद्घाटन किये वापिस लौटना पड़ा।किसानों का कहना है कि 8 माह से किसान तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉडरों पर आंदोलन कर रहे हैं। और छः सौ से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है लेकिन मोदी भाजपा सरकार किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है।इसलिए याब भाजपा विधायकों का क्षेत्रों में विरोध किया जाएगा।और जब तक कृषि काले कानून सरकार वापिस नही लेती एमएसपी की गैरंटी नहीं देती ऐसे ही विरोध जारी रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आयोजित किया गया, नए थानाध्यक्ष का सम्मान समारोह

Fri Aug 13 , 2021
कुर्साकांटा(अररिया) ज्ञात हो कि कुर्साकांटा के पूर्व थानाध्यक्ष कौशल कुमार के तबादले के बाद थानाध्यक्ष का स्थाई पद रिक्त था, जिसे सुशोभित करने के लिए हरेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के क्लब गैलेक्सी अभिकर्ता संतोष कुमार गुप्ता द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement