आज़मगढ़: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ के अवसर पर मौन पदयात्रा


आजमगढ़ 14 अगस्त– आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ के अवसर पर आयोजित मौन पदयात्रा को मा0 मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, उ0प्र0 सरकार श्री अरविन्द कुमार शर्मा जी एवं मा0 सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ द्वारा चर्च चौराहा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए मौन जुलूस में सम्मिलित हुए। यह मौन पदयात्रा चर्च चौराहे से होते हुए सिविल लाइन चौराहा, अग्रसेन चौराहा एवं शहीद कुंवर सिंह उद्यान होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई।
मा0 मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, उ0प्र0 सरकार श्री अरविन्द कुमार शर्मा जी एवं मा0 सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ द्वारा कलेक्ट्रेट के ग्राउण्ड फ्लोर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा संस्कृति विभाग द्वारा विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस पर लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी एवं मा0 सांसद जी द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय विस्थापित हुए सिंधी समुदाय एवं पंजाबी समुदाय से मा0 मंत्री जी एवं मा0 सांसद जी द्वारा बात-चीत की गयी। इस अवसर पर सिंधी समुदाय एवं पंजाबी समुदाय के परिवारों द्वारा विभाजन के समय हुए घटनाओं के संबंध में अपने दुख-दर्द को साझा किया।
15 अगस्त 1947 की आधी रात को भारत और पाकिस्तान कानूनी तौर पर दो स्वतन्त्र राष्ट्र बने, लेकिन पाकिस्तान की सत्ता परिवर्तन की रस्में 14 अगस्त को करांची में की गईं, ताकि आखिरी ब्रिटिश वाइसरॉय लुइस माउण्टबैटन, करांची और नई दिल्ली दोनों जगह की रस्मों में हिस्सा ले सके। इसलिए पाकिस्तान में स्वतन्त्रता दिवस 14 अगस्त और भारत में 15 अगस्त को मनाया गया। भारत के विभाजन से करोड़ों लोग प्रभावित हुए। विभाजन के दौरान हुई हिंसा में करीब 10 लाख लोग मारे गए और करीब 1.45 करोड़ शरणार्थियों ने अपना घर-बार छोड़कर बहुमत सम्प्रदाय वाले देश में शरण ली। भारत के विभाजन और उसके साथ हुए दंगे-फ़साद पर कई लेखकों ने उपन्यास और कहानियाँ लिखी हैं, जिनमें से मुख्य हैं, झूठा सच-यशपाल, तमस-भीष्म साहनी, पिंजर-अमृता प्रीतम, ट्रेन टु पाकिस्तान-खुशवंत सिंह, मिडनाइट्स चिल्ड्रन (आधी रात की सन्तानें)-सलमान रुशदी, कितने पाकिस्तान (कमलेश्वर), पिंजर को फिल्म और तमस को प्रसिद्ध दूरदर्शन धारावाहिक के रूप में रूपांतरित किया गया है। इसके अलावा गरम हवा, दीपा महता की अर्थ (ज़मीन), कमल हसन की ’हे राम’ और ’गदर-एक प्रेम कथा’ भी भारत के विभाजन पर आधारित हैं।
यह प्रदर्शनी दिनांक 14 व 15 अगस्त को दो दिनों तक आम जनमानस के लिए प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने सभी आम जनमानस से अपील किया कि कलेक्ट्रेट के ग्राउण्ड फ्लोर पर लगायी गयी विभाजन विभीषिका स्मृत दिवस प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोग आएं।
कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी आजमगढ़ की प्रवक्ता शमा शेख एवं श्री अरविंद चित्रांश समन्वयक संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ श्री मनीष चौहान, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्री ध्रुव सिंह, एसडीएम सदर श्री जल राजन चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उमेश कुमार त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, पर्यटन सूचना अधिकारी श्री मनीष श्रीवास्तव, एडीपीआरओ श्रीकांत दर्वे, ईओ नगर पालिका आजमगढ़ सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: नरेश चौधरी जी की तरफ से देशवासियों को 75 वे स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Sun Aug 14 , 2022
हमारे वरिष्ठ उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल लाल कुआं नरेश चौधरी जी के तरफ से पूरे देशवासियों को 75 वें स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएंदी उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को भारत अपना 76वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस साल पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस […]

You May Like

advertisement