देहरादून: साईं पुरम की पूर्व अध्यक्षा बहन राजेश्वरी नेगी ने मान्य विधायक श्री विनोद चमोली जी का आभार व्यक्त किया

देहरादून: साईं पुरम की पूर्व अध्यक्षा बहन राजेश्वरी नेगी ने मान्य विधायक श्री विनोद चमोली जी का आभार व्यक्त किया,
सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला के साईं पुरम फेस नंबर 1 की पूर्व अध्यक्षा बहन श्रीमती राजेश्वरी नेगी जी और पूर्व अध्यक्ष श्री गणेश रोथान जी ने अपनी कालोनी में हुए सीवरेज पानी और सड़क निर्माण को लेकर धर्मपुर विधानसभा सभा के लोक प्रिय विधायक श्री विनोद चमोली जी और उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवपलमेंट एजेंसी के सभी सम्मानित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह साईं पुरम फेस नंबर 1 का सीवरेज पानी सड़क और ड्रैनेज सिस्टम बना है उसी तरह पूरे बंजारा वाला का विकास कार्य पूरा हो, और जल्द से जल्द पूरा हो, धर्मपुर विधानसभा के लोक प्रिय विधायक श्री विनोद चमोली जी का आभार व्यक्त करते हुए बहन राजेश्वरी नेगी जी ने कहा कि हम लोग मान्य विधायक जी को अपनी कालोनी में बुलाकर उनका भव्य स्वागत करेंगे,
आज की बैठक में केदार मंडल की कार्यकारिणी सदस्य श्री जगत सिंह भंडारी जी, सागर मलिक जी, श्री महिपाल भंडारी जी श्री राम किशोर चौहान जी और श्री मति मालती देवी जी और अन्य लोग शामिल हुए




