1948 से स्थापित लोको रामा नाटक कल्ब, लोको शेड, फिरोजपुर के कलाकारों द्वारा राम लीला में सीता स्वयंवर का किया गया मंचन:राजेश वासुदेवा

फिरोजपुर 7 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

1948 में स्थापित रामलीला स्टेज पर लोको रामा नाटक क्लब लोको शेड फिरोजपुर के कलाकारों द्वारा रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन किया गया और मुख्य अतिथि हरमीत कौर सरपंच उपस्थित हुए उनके साथ लाल सिंह, निशा शर्मा, शकुंतला देवी, पंडित अश्वनी शर्मा श्री बद्री केदारनाथ उत्तराखंड रामायण परिषद परिषद ने भी अपनी हाज़री लगवाई

भगवान परशुराम जी के सहस्त्रबाहु का वध करने के बाद शिव धनुष को महाराज जनक के महल में स्थापित कर दिया शिव धनुष को उठाकर उस पर चिल्ला चढ़ाने की शर्त महाराज जनक ने सीता स्वयंवर के लिए सबके सामने रखी सभी उपस्थित जोधा चिला चढ़ाने में असफल रहे तब श्री रामचंद्र जी ने गुरु वशिष्ठ जी की आज्ञा अनुसार धनुष बाण पर चिला चढ़ाकर स्वयंबर जीत लिया और वरमाला पहनाई गई
तभी भगवान श्री परशुराम जी राजा जनक जी की सभा में गुस्से में उपस्थित हुए और लक्ष्मण से संवाद करने लगे प्रभु श्री राम जी ने उन्हें शांत किया का दृश्य बड़े सफलतापूर्वक कलाकारों ने पेश किया
इस दौरान कॉमेडी करने आए अमरीक सिंह ,बूगी ,बिल्लू ,रिंकू और भोलू ने दर्शकों का मनोरंजन किया क्लब के राजेश वर्मा राजू दिल्ली वाले राजेश राजू अनवर अश्विनी शर्मा लल्ली ने आए हुए सभी दर्शकों का स्वागत किया और प्रेरणा दी के प्रभु श्री राम जी की लीला के दर्शाए मार्ग पर हमें चलने का प्रण करना चाहिए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब गोखले हॉल में प्रभु श्री राम जी के साथ उनके तीन भाइयों के जन्म का सफलतापूर्वक किया गया मंचन

Thu Oct 7 , 2021
फिरोजपुर 7 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब गोखले हॉल में दिखाया गया की देवी देवताओं के आवाहन पर श्री विष्णु हरि जी ने श्री रामचंद्र जी के रूप में अयोध्या के राजा दशरथ के घर जन्म लिया उनके साथ उनके तीन भाइयों भरत लक्ष्मण […]

You May Like

Breaking News

advertisement