सीतापुर:वनविभाग सोता रहा ,हो रहा अवैध हरे पेड़ो का कटान

वनविभाग सोता रहा ,हो रहा अवैध हरे पेड़ो का कटान

सीतापुर (मछरेहटा)/दीपक श्रीवास्तव

एक तरफ तो सरकार ने हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ो की लिस्ट जारी कर दी और इनको काटने पर सजा का प्रावधान किया है और दूसरी तरफ वनविभाग और पुलिस विभाग से सांठगांठ करके लकड़कट्टो द्वारा बेखौफ होकर हरियाली पर आरा भी चलाया जाता है तो आखिर दोष किसको दिया जाए । यदि कटान से संबंधित घटना के बारे मे वन या पुलिस विभाग से संपर्क किया जाता है तो सीधा और सपाट उत्तर यही होता है कि उन्हे जानकारी नही है । मजेदार बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी बिना जांच पड़ताल किए प्रतिबंधित पेड़ो के कटान का परमिट कैसे जारी कर देते हैं और दस का परमिट होने पर बीस पेड़ कैसे कट जाते हैं । सूत्रों के मुताबिक लकड़कट्टो के द्वारा कमीशन के रूप मे अच्छी खासी रकम संबंधित थाने और वन विभाग को पहुंचाई जाती है और फिर धड़ल्ले से काम जारी रहता है । बीते बुधवार और गुरुवार की रात को मछरेहटा थाने से लगभग दो किलोमीटर दूर हीरापुर गांव मे बिना परमिट के हरे-भरे आम के कयी पेड़ कट गये लेकिन दिखावे के लिए वनविभाग और पुलिस अनजान बने रहे । कुल मिलाकर कमीशनखोरी का यह घटिया खेल अपने चरम पर है और इलाके मे हरे-भरे पेड़ो का कटान जारी है जिसे रोक पाने मे पुलिस और वन विभाग पूरी तरह नाकाम दिखाई देता है । विभाग के उच्च अधिकारियो से आशा है कि अभी दो दिन पहले ही मछरेहटा थाने के अंतर्गत ग्राम हीरापुर मे हुए अवैध लकड़ी कटान का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखीमपुर:डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनाई रणनीति

Fri Dec 3 , 2021
डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनाई रणनीति दीपक श्रीवास्तवलखीमपुर खीरी 03 दिसंबर 2021 शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संग बैठक की एवं जरूरी निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी राजनीतिक […]

You May Like

advertisement