स्लग: दौरा,

स्लग, दौरा

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ

एंकर,प्रदेश में बीते दिनों आई भारी बरसात का प्रकोप लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में देखने को जहा बरसात ने कई घरों को बर्बाद कर दिया तथा दर्जनों किसानों कि सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई इसी बरसात से उफानाई लालकुआ कि गोलानदी के तेज वाहों में आधा दर्जन परिवारों के माकन नदी में समा गये जिनकी मदद को सरकार से लेकर सभी दलों के नेताओं पहुचंने का दौर जारी है।
इसी को चलते है सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आज देर शाम लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित इन्द्रानगर द्वितीय पहुंचकर आपदा पीडितों के परिजनों से मिल कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
यहां बिन्दूखत्ता स्थित इन्द्रानगर द्वितीय पहुंचे सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गोलानदी के तेज बहाव में बहे आधा दर्जन मकानों के पीडितों से बात की।
इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि इस आपदा से सभी वर्गों का नुकसान हुआ है पूरी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है तथा पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाने का कार्य अफसर कर रहे है उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के लालकुआ कि गोलानदी के बाहों में मकान बहे है उनके तत्काल मकान स्थानीय सेचुरी पेपर मिल द्वारा बनायें जायेंगे उन्होंने कहा कि इस मामले मिल प्रबंधन से वार्ता हो गई है तथा जल्द सभी मकान का निर्माण फावरयुक्त होगा उन्होंने कहा कि एक माकन कि किमत लगभग 3 से 4 लाख होगी इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुऐ कहा कल सुबह 10 बजे नदी में पोकलेड लगाकर पानी डाईवेडें का काम किया जायेगा जिसके निर्देश सम्बंधित विभाग को दे दिये गये है इसके आलवा उन्होंने कहा कि जिन परिवार के पास राशन नही है उनको राशन भी वितरित किया जायेगा। उन्होंने लोगों को भारोसा दिलते हुऐ कहा कि प्रदेश सरकार पीडितों कि हर सम्भव मदद करेगी।

बाईट,यतीश्वरानंद कैबिनेट मंत्री।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग: हरदा के खिलाफ नरम पड़े हरक सिंह रावत के तेवर, हाथ जोड़कर मांगी माफी!

Fri Oct 22 , 2021
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement