स्लग: रामदेव का पेट्रोल पलटासन ट्वीट किया डिलीट!

वैसे तो स्वामी रामदेव काफी लम्बे समय से अपने किसी न किसी बयान को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते आये हैं। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव सबसे ज़्यादा अगर किसी बात को लेकर चर्चा में रहे हैं तो वो है पेट्रोल। जी हाँ दोस्तों, आपको बता दें कि आज से ठीक 9 साल पहले 8 अगस्त 2012 को बाबा रामदेव ने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि अगर ‘कालाधन वापिस आये तो पेट्रोल 30₹ में मिलेगा’ बस यही एक बात लोगों ने पकड़ ली और आये दिन वो स्वामी रामदेव को उनका ही ट्वीट दिखा दिखा कर सवाल पे सवाल करने लग जाते थे।

स्वामी रामदेव को ये बात लम्बे समय से खलती आ रही होगी और आखिरकार एक दिन उन्होंने अपने इस ट्वीट को ही डेलीट कर दिया, वो कहते हैं न कि न रहेगा बाँस और न बजेगी बांसुरी। लेकिन बाबाजी ने यह सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ये चालाकी सोशल मीडिया यूज़र से छिपी नहीं रह सकती।

ये जो नीचे आप स्क्रीनशॉट देख रहे हैं न ये हैं ‘आम आदमी पार्टी’ से जो के आप के आईटी सेल के हेड भी रहे हैं, इनका नाम है अंकित लाल, इन्होने भी बाबा के उस ट्वीट को लेकर रिप्लाई ट्वीट किया है।

जैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स को यह पता लगा, कि बाबा रामदेव ने पेट्रोल को लेकर किया गया अपना 9 साल पहले किया वह ट्वीट डिलीट कर लिया है तो फिर क्या था। ट्विटर पर लोगों ने बाबाजी से सवाल जवाब करना शुरू कर दिए और लोग तरह तरह के मीम्स बना बना कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने में लगे हुए हैं, आइये दिखाते हैं आपको भी क्या लिखा है लोगों ने।

अंकित लाल लिखते हैं’ बाबा बहुत तेज़ है, इन्होनें रुपये तो बताए लेकिन ये नहीं बताया कितना पेट्रोल मिलेगा. अब 30 रुपये में 300ml पेट्रोल मिल रहा है और अगर मोदी की कृपा रही तो 30 रुपये में 100ml भी मिलेगा।

अब इनसे मिलिए, ये हैं शुभम सिंह यादव जो लिखते हैं कि बाबा रामदेव की बात तो सही है, पहले कांग्रेस कालाधन वापस नहीं लाई अब भाजपा नहीं ला रही है, वर्ना पेट्रोल तो 30 रुपए में ही बिके,लेकिन कम से कम बाबा जी अब भाजपा का विरोध तो करें।

एक यूज़र कुमार लिखते हैं कि अब ये काला धन हवाई जहाज में भर भर कर लाया जाएगा तो अप डाउन का किराया महंगा पड़ जाएगा इस वजह से सरकार ने मास्टर स्टॉक खेला है जिससे हवाई तेल के दाम पेट्रोल के दाम से 30% से ज्यादा सस्ते कर दिए क्योंकि लाखों बार उड़ान भरनी है काले धन के लिए, है ना दोस्तों मास्टर स्टॉक. इसके अलावा कुछ और भी बहुत मज़ेदार ट्वीट के रिप्लाई देखने को मिलेंगे

दोस्तों अब हमारे देश में ये पेट्रोल और डीज़ल लगभग हर रोज़ बढ़ता ही जा रहा है, आम आदमी की ज़िन्दगी पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। डीज़ल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से किराया भाड़ा और उत्पादन या ट्रांसपोर्टेशन की लागत ज़्यादा आने लगी है जिससे सभी सामान का दाम भी इसी के साथ बिना रुके बढ़ता ही चला जा रहा है।

दिल्ली में अभी पेट्रोल के दाम 106 रुपए प्रति लीटर से भी ज़्यादा हैं वहीँ डीज़ल 95 रुपये प्रति लीटर है और मध्य प्रदेश में पेट्रोल 115 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 105 रुपए प्रति लीटर से भी ज़्यादा रुपए तक बिक रहा है। फिलहाल सरकार इस बारे में कुछ सोच विचार करती हुयी नज़र नहीं आ रही है, देश भर में तेज़ी से बढ़ती इस महंगाई को जल्द न रोका गया तो आम आदमी का जीना दूभर हो जायेगा।

फिलहाल देश अभी और भी बहुत कुछ जैसे के रोज़ की ज़रूरतों और खाने पीनी के सामान, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर महंगाई देखने वाला है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संघर्ष व चुनौतियों से भरा रहा है 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण का सफर

Thu Oct 21 , 2021
महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये तमाम स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र : जिलाधिकारी आम जिलावासियों से मिल रहा सहयोग व समर्थन अभियान की सफलता के लिहाज से महत्वपूर्ण कटिहार संवाददाता कोरोना टीकाकरण मामले में देश ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें जिलावासियों के बहुमूल्य योगदान […]

You May Like

advertisement