स्लग: श्रद्धा पूर्वक मनाया गया डॉ बलवीर सिंह जी का सलाना समागम!

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया डॉ. बलबीर सिंह जी का सलाना समागम
देहरादून, प्रीतम रोड़ स्थित डॉ. बलबीर सिंह साहित्य केंद्र मै डॉ. बलबीर सिंह जी का 47 वां सालाना समागम पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाईस चेयरमैन, प्रो. अरविन्द जी क़ी अग़वाई मै श्रद्धा पूर्वक मनाया गया l
प्रात: श्री सहज पाठ के भोग के पश्चात भाई कँवर पाल सिंह जी ने शब्द गायन किया l कोर्डिनेटर डॉ. परमबीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. बलबीर सिंह जी क़ी जीवनी एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों क़ी जानकारी दी l संत जसविंदर सिंह शास्त्री ने यादगारी भाषण दिया l विशिष्ट अतिथि, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन स. नरेन्दर जीत सिंह बिंन्द्रा ने कहा कि केन्द्र मै पंजाबी भाषा के विकास के लिये सर्टिफिकेट कोर्स, पब्लिक लायब्रेरी, पंजाबी टाइपिंग, सेमिनार एवं वर्कशॉप आदि के लिये कदम उठाये जा सकते हैँ l डायरेक्टर डॉ. गुरशरण सिंह रंधावा ने यूनिवर्सिटी द्वारा केन्द्र मै शुरू कि जाने वाली गतिविधियों के बारे मै विचार रखे l
यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलेर प्रो. अरविन्द जी ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी सभी पंजाबीयों कि है, इसलिए सभी को अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए एवं यूनिवर्सिटी मै चल रहे पंजाबी, धर्म अधिययन, गुरमत संगीत आदि कोर्स का लाभ उठाना चाहिये l इसलिए अवसर पर केन्द्र द्वारा प्रकाशित पुस्तक , पंचवटी सन्देश, का विमोचन भी किया गया l
डॉ. कुलविंदर सिंह ने आये हुए अतिथियों का कार्यक्रम मै उपस्थित होने के लिये धन्यवाद किया l इस अवसर पर निर्मल आश्रम के संत जोध सिंह जी, नरेन्दर जीत सिंह बिंन्द्रा, डॉ दलजीत कौर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रधान स. गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, महंत ज्ञान देव सिंह जी, अमरजीत सिंह भाटिया , ब्रिगेडियर के जी बहल,, एच एस रंधावा, दविंदर सिंह बिंन्द्रा, डॉ. गोविल, बलबीर सिंह, दलबीर सिंह, पवन दीप सिंह, भाई कँवर पाल सिंह, ब्रजिन्दर पाल सिंह, टी एस आनन्द एवं सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 70 लोगों ने कराया टीकाकरण

Sun Oct 3 , 2021
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 70 लोगों ने कराया टीकाकरण✍️ दिव्या बाजपेई रिपोर्टरकन्नौज । उमर्दा कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया गया । कोरोना टीकाकरण को लेकर काफी भीड़ रही । टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह दिखा । स्वास्थ्य टीम में कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूक किया । […]

You May Like

Breaking News

advertisement