स्लग: अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी०सी०गोरखा ने दैवीय आपदा की प्राथमिक तौर पर तैयारियों की समस्या बैठक!

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने दैवीय आपदा की प्राथमिक तौर पर तैयारियो की समस्या बैठक _
बेतालघाट विकास खंड में दैवीय आपदा से अब तक के आकलन के बाद पच्चीस करोड़ की क्षति का नुक़सान आका गया है ।
सर्वाधिक लोनिवि पेयजल लाइनें व सिंचाई नहरों को नुक़सान हुआ है ।
सरकार प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले वेघर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखना व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ग्रामीणों तक पहुँच मार्ग बनाया जाना है ।क्षेत्र में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपदा राहत के कार्यों को गम्भीरता से किया जा रहा है ।
दैवीय आपदा से प्राथमिक तौर पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने कहा कि हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुँचाने के लिए भरसक प्रयास किया जाना आवश्यक है ।
बैठक में नेशनल हाईवे के अधिकारियों से पुलिस का सहयोग के लिए बैठक में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी भीमताल श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी को निर्देश किया गया ।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली श्री रविंद्र सिंह विष्ट व तहसीलदार बरखा जलाल ने बताया कि उनकी टीम आपदा प्रभावित गाँव की सर्वे कर रही है ।
उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने दूरस्थ ग्राम थुवा ताडीखेत में चौपर के ज़रिये राहत सामग्री भेजने के निर्देश भी दिये गये हैं

अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा जी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र निगलाट, कैची, सिरोड़ी, रतीघाट गरमपानी का निरीक्षण किया। साथ ही महिला सभागार कोशिया कुटोली में लोक निर्माण विभाग, विद्दुत विभाग ग्रामीण निर्माण विभाग, पंचायती राज अधिकारी, कृषि विभाग, जल संस्थान, खाद्य पूर्ति विभाग, राजस्व अधिकारियों के साथ बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विगत सप्ताह अाई आपदा का आकलन करने के निर्देश दिए तथा बिजली पानी और सड़क एवं गांव को जोड़ने वाले रास्तों को वैकेल्पिक योजना बना कर सुचारू करें। तथा आपदा पीड़ितों को आपदा राहत धन राशि जल्द मुहैया कराने को कहा। और घर से विहीन परिवारों को जल्द आवास आवंटित करते हुए तब तक रहने के लिए उचित ववस्था करने को कहा। साथ ही आपदा ग्रस्त व पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर कारवाही करने के निर्देश दिए। तहसीलदार बरखा जलाल जी ने बताया की कोशिया कुटोली तहसील क्षेत्र में 127 पूर्ण रूप से मकान क्षति ग्रस्त हुए, और 93 घर आंशिक रूप से वही बेतालघाट तहसील में 12 आंशिक रूप से मकान क्षति ग्रस्त हुए। और तहसील द्वारा 506 खाद्य किट वितरण किए गए।
बैठक में उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह विष्ट सी ओ भूपेन्द्र सिंह धोनी खंड विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट श्याम चंद, ग्राम पंचायत अधिकारी पीताम्बर आर्या बिना बेलवाल, एल डी आर्या
सहित लोनिवि विधुत जल संस्थान जल निगम कृषि सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधान मौजूद थे ।( हेमचन्द्र लोहनी संवाददाता )

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टोरी: ओवैसी पहुँचे रुड़की!

Wed Oct 27 , 2021
रुड़की स्टोरी, ओवैसी पहुँचे रुड़की एंकर , 2022 के चुनाव आते ही सभी पार्टियां उत्तराखंड में सक्रिय होने लगी है वही अब A I M I M के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रुड़की पहुँचेओवैसी सबसे पहले उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर पहुँचे जिसके बाद वह सीधे साबिर साहब की दरगाह पहुँचे […]

You May Like

advertisement