एस एम सी की ट्रेनिंग हुई संपन्न

एस एम सी की ट्रेनिंग हुई संपन्न

👉करोना से बचने का एक ही उपाय := मास्क लगाओ हाथ ना मिलाओ और दूरी बनाओ

26 फरवरी फिरोजपुर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल (लड़के) फिरोजपुर की स्कूल प्रबंधकीय कमेटी की ओर से एक रोजा ट्रेनिंग का आयोजन विभागीय निर्देशों अनुसार स्कूल प्रांगण में सकत्रित कम प्रिंसिपल जगदीप पाल सिंह के नेतृत्व में हुआ।जिसका मंच संचालन हरलीन कौर लेक्चरर [बायो] की ओर से बहुत ही बखूबी किया गया। इस ट्रेनिंग में एस एम सी के 11 मेंबर उपस्थित हुए। ट्रेनिंग और रिसर्च प्रशासन की भूमिका प्रिंसिपल जगदीप पाल सिंह डॉक्टर युवराज नारंग जिला महामारी अफसर श्री मति हरलीन कौर लेक्चरर बायो और महिंदर पाल सिंह लेक्चरर मैथ ने निभाई। ट्रेनिंग की शुरुआत चेयरमैन एस एम सी डॉ केसी अरोड़ा की आज्ञा से शुरू की गई। प्रिंसिपल जगदीप पाल सिंह ने सभी का अभिनंदन किया एवं बताया कि विभाग की ओर से जारी अलग-अलग जारी ग्रांट के बारे में कैसे-कैसे कहां खर्च करना है। स्कूल प्रबंधन कमेटी की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पिछले 4 सालों में स्कूल में डॉक्टर के सी अरोड़ा की ओर से समर कैंप दौरान दांतो की देख भाल उनकी जांच हेतु फ्री कैंप का आयोजन संबंधी सभी को जानकारी दी। इसके उपरांत युवराज नारंग जिला महामारी अफसर की ओर से करोना वायरस के लक्षण उसके फैलने के कारण और बचाव संबंधी इसके अलावा स्वाइन फ्लू के लक्षण फैलाव और बचाव के संबंधी विस्तार में जानकारी दी। इसके अंत में कहा कि यह संदेश समूह कमेटी के माध्यम से अपने आसपास के बच्चों तक पहुंचाने के लिए कहा। हरलीन कौर लेक्चर बायो की ओर से समूह कमेटी मेंबर को बताया कि स्कूल में सहपाठी करियावा करवाई जा रही हैं। खेलों के बारे में विद्यार्थियों की प्राप्तिओं के बारे में विस्तार में जानकारी हेतु अपने विचार रखे। महेंद्र पाल सिंह लेक्चरर की ओर से करोना कारण स्कूलों में फिर से पढ़ाई शुरू होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देना। बोर्ड क्लासों के लिए ज्यादा क्लासें लगाना और मिशन सेंट परसेंट को विभाग के संदेश अनुसार पूरा करने के लिए विद्यार्थियों की हाजिरी 12वी स्कूल में विद्यार्थियों की गिनती पिछले सालों से ज्यादा होने के विचार रखें। इस मौके स्कूल के 12वीं क्लास के 30 विद्यार्थी हाजिर हुए। इस दौरान नरेंद्र शर्मा एम पी एच डब्ल्यू वॉइस चेयरमैन एस एम सी राकेश चावला राकेश ग्रोवर इंचार्ज एस एम सी कमेटी घरेंद्र सचदेवा भी मौजूद थे। चेयरमैन डॉक्टर केसी अरोड़ा ने बताया कि पिछले 2 साल में ध्यान से स्कूल की नुहार बदल रही है। विद्यार्थियों के लिए सरकारी स्कूल पहली पसंद बन चुके हैं। इस लिए सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को नयें सेशन में दाखिल करवाने के लिए संदेश दिया और कहा कि हम समूह कमेटी मेंबर स्कूल के सभी कामों से सहमत हैं। खेलों को प्रफुल्लित करने के लिए जिम्नेशियम हाल अच्छी बन गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानवता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर में स्कूल के फाउंडर श्री कुलवंत राय धवन जी का 7वां श्रद्धांजलि समारोह हुआ

Fri Feb 26 , 2021
फिरोजपुर :शर्मा मानवता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर में स्कूल के फाउंडर श्री कुलवंत राय धवन जी का 7वां श्रद्धांजलि समारोह हुआ 26 फरवरी फिरोजपुर:श्रद्धांजलि समारोह में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के उपरांत भोग डाला गया कीर्तन सुनाया गया और उसके उपरांत गुरुजी का अटूट लंगर बांटा […]

You May Like

advertisement