जगदीश के चेहरे पर आई मुस्कुराहट, घर में लगा टेप नल, जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरों में लगेगा टेप नल

  जांजगीर-चांपा, 02 अक्टूबर, 2021/ जल एक बुनियादी आवश्यकता है। पेयजल की सुनिश्चित उपलब्धता की कमी का प्रतिकूल प्रभाव परिवारों और स्थानीय समुदायों दोनों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। घर में पेयजल की सुविधा न होने पर लोगों, विशेषकर महिलाओं और बेटियों को दूर-दूर से अपने घरों के लिए पानी लाने के लिए जाना-आना पड़ता है और अपना समय और ऊर्जा बरबाद करने पर मजबूर होना पड़ता है। सरकार ने जनसामान्य के जीवन को आसान बनाने के लिए अनेक उपाय किए हैं। लोगों की स्वाभाविक अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन’ की शुरुआत की गई है।
     जल जीवन मिशन के तहत घर पर नल कनेक्शन लगने से बलौदा ब्लाक के ग्राम बसंतपुर निवासी श्री जगदीश कुमार साहू के चेहरे पर मुस्कुराहट व खुशी सहज दिखने लगी है। जगदीश ने बताया कि एक माह बाद कार्य पूर्ण होने पर गांव से सभी घरों में टेप नल से पानी मिलने लगेगा। बाहर से पानी लाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। सरकार की योजना के तहत गांव के ट्यूब वेल, पानी की टंकी व पाइप लाईन का विस्तार कर गांव के सभी घरों, स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों  में टेप नल से जल पहुचाने के लिए पाइप लाईन का विस्तार किया जा रहा है।
     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन अंतर्गत जांजगीर-चांपा जिले के 3 लाख 45 हजार 742 परिवारों को घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। वर्ष 2020-21 और जुलाई 2021 तक कुल 68,495 परिवारों को नल कनेक्शन दिया जा चुका है। विगत 31 मार्च 2021 तक 62,495 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है। इसके लिए 1350.165 करोड़ रूपये स्वीकृत किया गया है। वर्ष 2021-22 में 2,13,138 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। जुलाई 2021 तक 6 हजार परिवारों को नल कनेक्शन दिया जा चुका है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

1147.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

Sat Oct 2 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 02 अक्टूबर, 2021/  जिले में 1 जून से एक अक्टूबर तक- 1147.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में- 1086.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।     अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में सबसे ज्यादा बलौदा तहसील में 1310.2 […]

You May Like

advertisement