कुरुक्षेत्र में अब तक 2 लाख 20 हजार 292 लोगों को लगी वैक्सीन की डोज

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष- 94161-91877

कुरुक्षेत्र 11 जून :- डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुरुक्षेत्र में अब तक 2 लाख 20 हजार 292 कोरोना वैक्सीन डोज लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसमें से सीनियर सीटिजन को 92 हजार 353 डोज लगाई गई है।
डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य राज्य सरकार के आदेशानुसार तेजी के साथ किया जा रहा है। इस जिले में हेल्थ केयर वर्कर को पहली व दूसरी डोज मिलाकर कुल 9849 डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह फ्रंट लाईन वकर्र को भी पहली और दूसरी डोज सहित कुल 5534 डोज देने का कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाईन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर को राज्य सरकार की तरफ से प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को 41000 पहली डोज देने का कार्य पूरा किया गया है, जबकि 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को अब तक 71556 डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 63533 पहली डोज का आंकड़ा भी शामिल है। इस जिले में 60 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों की जनसंख्या का आंकलन 1 लाख 5 हजार 693 किया गया है, इनमें से 75062 को पहली डोज और 17291 को दूसरी डोज सहित कुल 92353 डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार इस जिले में कुल 2 लाख 20 हजार 292 डोज देने का कार्य पूरा किया जा चुका है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:15 हजार का इनामिया अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

Fri Jun 11 , 2021
रिपोर्ट_अविनाश शांडिल्य कोंच(एट)पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में शराब तस्करों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं बांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बिनय दिवाकर व एस ओ जी […]

You May Like

advertisement