हरियाणा: शिक्षा का समाज निर्माण, देश के विकास एवं अर्थव्यवस्था में अहम योगदान : शांतनु शर्मा

शिक्षा का समाज निर्माण, देश के विकास एवं अर्थव्यवस्था में अहम योगदान : शांतनु शर्मा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) के 28 वें छात्रवृत्ति वितरण समारोह में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने दी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समारोह में किया गया सम्मानित।
मैसी के 28 वें छात्रवृत्ति वितरण समारोह में सेवा ट्रस्ट यू.के.तथा डाबर इंडिया ने भी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिया सम्मान।

कुरुक्षेत्र, 18 दिसम्बर : महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के 28 वें छात्रवृत्ति वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक तौर पर प्रोत्साहित करने के लिए कुरुक्षेत्र के विद्या भारती सभागार, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में छात्रवृत्तियां वितरित की गई, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर समारोह में कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर विपिन जिंदल, रत्न लाल बंसल, डा शशि मित्तल, सौरभ चौधरी, सचिन गुप्ता प्रधान सेक्टर 5 अग्रवाल सभा, डा. रोहतास गुप्ता, भूषण गोयल, ऋषि राम अग्रवाल, रमेश गोयल गोया एग्रो एवं अश्विनी जैन मच पर विराजमान रहे। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि समाज के निर्माण में जहां शिक्षा का अहम योगदान है। वहीं देश के विकास एवं अर्थव्यवस्था में भी शिक्षा का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना संस्था समाज में सराहनीय कार्य कर रही है जो शिक्षा के अधिकार को भी सम्मान के साथ प्रदान कर रही है। के.डी.बी. सदस्य सौरभ चौधरी ने संस्था की योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह समाज के निर्माण में आज ऐसी संस्थाओं की आवश्यकता है। संस्था के संस्थापक सहयोगी एवं समाजसेवी विपिन जिंदल ने कहा कि समाज में लोग सहयोग तो बहुत से लोग करना चाहते हैं लेकिन मैसी संस्था ही सहयोग कार्य में उचित माध्यम बन रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मैसी समाज में एक सम्मान के साथ बच्चों को उन्नति के मार्ग पर प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। इस मौके पर रत्न लाल बंसल, डा शशि मित्तल, सचिन गुप्ता प्रधान सेक्टर 5 अग्रवाल सभा एवं डा. रोहतास गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में 190 बच्चों को छात्रवृतियाँ प्रदान की गई। इसी अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने में सेवा ट्रस्ट यू.के.तथा डाबर इंडिया ने विशेष सहयोग किया। मैसी के प्रधान विनय गुप्ता एवं महासचिव कपिल मित्तल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। जिसमें राजेश सिंगला, अशोक गर्ग, मुनीश मित्तल, जंग बहादुर सिंगला, जवाहर गोयल, बी बी जिन्दल, बृज जिन्दल, विजय गर्ग, योगेश गर्ग, सुमित गर्ग तथा अजय गुप्ता इत्यादि ने सहयोग किया। मैसी के मुख्य व्यवस्थापक राजेश सिंगला ने पिछले 12 वर्षों में मैसी की गतिविधियों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। इस समारोह में मुरारी लाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विनय गुप्ता प्रधान मैसी, अशोक गर्ग उप प्रधान, कपिल मित्तल महासचिव, मुनीश मित्तल सचिव, संजीव गर्ग मैनेजर, प्रमोद बंसल कोषाध्यक्ष, जंग बहादुर सिंगला संरक्षक, अशोक गुप्ता, विजय गर्ग, अजय गुप्ता, सुमित गर्ग, योगेश गर्ग, बृज भूषण जिन्दल, पवन मित्तल सेवा ट्रस्ट यूं के. बी बी जिन्दल, राज कुमार मित्तल, वरुण गुप्ता, हरमेश गोयल, श्री निवास गोयल, अंशुल बंसल, ओम प्रकाश सिंगला, पवन गर्ग, स्वाति गुप्ता, रेखा गर्ग, कुलवंत गर्ग, विकास बंसल, सुमित हिन्दुस्तानी, राजीव गोयल पिपली, कनिष्क गुप्ता, रूचिका बंसल, सचिन सिंगला, मुनीश जिन्दल, विंकल गुप्ता, पुनीत गर्ग, डा आनन्द जैसवाल, श्री पाल, प्रहलाद, गगन, रोशन लाल बंसल, सुभाष गुप्ता, सुरेन्द्र गर्ग एवं हरविंद्र बंसल इत्यादि मौजूद रहे।
महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान समारोह के अवसर कार्यक्रम के अवसर पर छात्रवृति लेने वाले विद्यार्थियों के साथ उपायुक्त शांतनु शर्मा एवं अन्य अतिथिगण, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए। मुख्यातिथि उपायक्त शांतनु शर्मा को स्मृति चिन्ह देते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>रोटरी क्लब रॉयल फिरोजपुर की ओर से स्लंम एरिया बस्ती में लोगों में सर्दी को मध्य नजर रखते हुए 20 कंबल बांटे</em>

Sun Dec 18 , 2022
रोटरी क्लब रॉयल फिरोजपुर की ओर से स्लंम एरिया बस्ती में लोगों में सर्दी को मध्य नजर रखते हुए 20 कंबल बांटे फिरोजपुर 18 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= रोटरी क्लब रॉयल फिरोजपुर की ओर से सर्दी को मध्य नजर रखते हुए पिछले रविवार की तरह आज भी 20 […]

You May Like

Breaking News

advertisement