Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़

कोण्डागांव में वाटरशेड महोत्सव 2025 के तहत सोशल मीडिया प्रतियोगिता

सर्वश्रेष्ठ रील को 50,000 और फोटोग्राफी को 1,000 रुपये का पुरस्कार

कोण्डागांव, 4 दिसंबर 2025/  वाटरशेड महोत्सव 2025 के अंतर्गत “सोशल मीडिया” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता  31 दिसंबर 2025 तक जलग्रहण विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY 2.0) तथा केंद्र और राज्य सरकार की अन्य जलग्रहण विकास योजनाओं के तहत जल संचयन संरचनाओं, बागवानी और कृषि वानिकी वृक्षारोपण जैसे विकास कार्यों से संबंधित रील्स एवं फोटोग्राफ्स पर आधारित कंटेंट तैयार करना होगा।

उपसंचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को https://wdcpmksy.dolr.gov.in/registermahotsavwebsite पर पंजीकरण कर और सोशल मीडिया पर निर्धारित #WDCPMKSY-watershedmahotsav2025 के साथ अपना कंटेंट पोस्ट कर उसका लिंक ऑनलाइन जमा करना होगा। विजेताओं का चयन रीच (45%), इंगेजमेंट (25%), विषय की प्रासंगिकता (10%), रचनात्मक व मौलिकता (10%) तथा दृश्य और तकनीकी गुणवत्ता (10%) के आधार पर किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ रील्स को 50,000 रुपये और फोटोग्राफी के लिए 1,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
यह पहल जल संरक्षण एवं वाटरशेड विकास कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने तथा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य व केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता में जमा किया गया कंटेंट पूर्ण रूप से DOLR के कॉपीराइट के अधीन होगा, जिसका उपयोग सरकार द्वारा विभिन्न प्रचार एवं शैक्षिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
ज्ञात हो कि जलग्रहण विकास कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोग से वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel