समाजसेवी रामधारी शर्मा पिहोवा से विधानसभा के प्रबल दावेदार।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

अनेक संस्थाओं की आवाज अबकी बार रामधारी शर्मा।

पिहोवा 24 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक एवं हरियाणा सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के सदस्य, पूर्व पार्षद रामधारी शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के सोनीपत निवास पर उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई शुभकामनाएं देते हुए आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं व संगठन को मजबूत करने हेतु राजनीति चर्चा की। रामधारी शर्मा विधानसभा पिहोवा से भाजपा उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार, बेदाग छवि के धनी व्यक्तियों में से एक है वह नगर पार्षद, मंडल अध्यक्ष सहित जिला व प्रदेश के कई पदों पर काम कर संगठन को अपनी कुशलता का परिचय दे चुके हैं उन्होंने अपने 42 साल के लंबे राजनीतिक सफर में संगठन व जन सेवा के माध्यम से ईमानदारी से आम जन के साथ मधुर संबंधों की एक अलग पहचान बनाई है रामधारी शर्मा ने अपनी उम्मीदवारी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि संगठन, सरकार व जनता जनार्दन ने पिहोवा हलके की सेवा करने का मौका दिया तो वह विधानसभा पिहोवा में विकास कार्य कर जनता की भावनाओं आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार दिनों दिन विकास की ओर अग्रसर है मुख्यमंत्री द्वारा की गई जन कल्याणकारी योजनाओं व घोषणाओं को लेकर प्रदेश की जनता में खुशी है । माननीय मुख्यमंत्री ने बिना पर्ची खर्ची के नौकरियां, फैमिली आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड ,पेंशन की सभी समस्याओं के समाधान सहित अनेक लाभार्थी योजनाएं शुरू कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है शर्मा ने कहा कि हरियाणा में भी तीसरी बार जनता जनार्दन के सहयोग से भाजपा सरकार बनेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांसद जिन्दल की पहल पर प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन किसानों को सिखाई गई जीवामृत बनाने की विधि।

Wed Jul 24 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र : सांसद नवीन जिंदल प्राकृतिक खेती को लेकर किसानों को जागरूक करने के अभियान में लगे हुए हैं । इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में किसानों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने 28 किसानों को प्रशिक्षण […]

You May Like

Breaking News

advertisement