दिव्यांग खिलाड़ी कोमल की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी विपुल नारंग

दिव्यांग खिलाड़ी कोमल की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी विपुल नारंग।

मानवता की सेवा सोसाइटी लुधियाना के सहयोग से लगवाई इलेक्ट्रिक कृत्रिम बाजू।

फिरोज़पुर 10 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की पूर्व छात्रा व उभरती बॉक्सिंग खिलाड़ी कोमल, जिसकी एक दुर्घटना में बाजू कट गई थी, घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कृत्रिम बाजू लगवाने में भारी कठिनाई का सामना कर रही थी। उसकी मदद के लिए फिरोज़पुर के प्रमुख समाजसेवी विपुल नारंग ने “मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा सोसाइटी लुधियाना” के सहयोग से स्वचालित इलेक्ट्रिक कृत्रिम बाजू लगवाकर दी जिस पर लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये का खर्च आया।

संस्था प्रमुख गुरप्रीत सिंह मिंटू ने विपुल नारंग का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानवता की सेवा सबसे उत्तम सेवा है इसलिए बेसहारा, दिव्यांगजन और जरूरतमंदों की मदद के लिए हर समर्थ व्यक्ति को आगे आना चाहिए। इस लड़की की बाजू लगने के बाद अब वह अपनी जिंदगी के दैनिक कार्य आराम से करने के योग्य हो जाएगी।

कृत्रिम बाजू लगने के उपरांत खुशी महसूस करते हुए कोमल और उसके भाई ने मानवता की सेवा सोसाइटी और विशेष रूप से विपुल नारंग का मदद के लिए धन्यवाद किया।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विपुल नारंग इससे पहले भी दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग लगवाने और इसके अलावा बड़ी संख्या में चश्मे लगवाने का प्रोजेक्ट, रक्तदान मुहिम और जरूरतमंद विद्यार्थियों और मरीजों की मदद के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान देने में तत्परता दिखाते रहे हैं।

इस मौके पर अशोक बहल, सचिव रेड क्रॉस, डॉ. सतिंदर सिंह, नेशनल अवार्डी प्रिंसिपल, शिक्षक राजन मानकुटाला, गुरु हरसहाय, उनकी धर्मपत्नी सीमा और अवतार सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग हुआ मस्ती भरा आयोजन

Sat Aug 10 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ लिया जे.सी.आई. के सदस्यों ने आनंद। कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त : अपनों द्वारा ठुकराए तथा घरों से निकाले बुजुर्गों के साथ कोई आत्मीयता दिखाए तो उनके चेहरों की रौनक अलग ही होती है। ऐसा ही नजारा तीज त्यौहारों के अवसर पर […]

You May Like

advertisement