दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों एवं व्यापारियों और पूर्व विधायक में बटवाया शरबत। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को अगरास गांव निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह ने हर साल की तरह इस साल भी निर्जला एकादशी पर पूजा अर्चना कर अपने ख्याती पब्लिक स्कूल के सामने सभी ग्रामीणों एवं आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया। शरबत वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सत्यदेव यदुवंशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंती देवी, मनोज सिंह, अमित सिंह, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, शोभा सिंह, गेंदनलाल, बंटी गंगवार, नितिन, हर्षित, अनिल गंगवार, राजीव, संजीव गंगवार, बबलू खान, दिनेश, गिरीश साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी ने शरबत वितरण कार्यक्रम में सहयोग कर शरबत वितरण कराया। इसी तरह कस्बे के व्यापारी राज कपूर गुप्ता अमित सिंह उर्फ मोनू, अखिलेश अग्रवाल, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला ने जेष्ठ महा की भीषण गर्मी को देखते हुए कस्बा वासियों और रहागीरो के लिए सरबत वितरण कराया। उधर दूसरी तरफ पुलिस चौकी के पास भाजपा के युवा मोर्चा के जिला मंत्री अमन सिंह ने भी अपने प्रतिष्ठान मयूर रेडीमेड गारमेंट के सामने शरबत वितरण कराया। इस मौके पर चंदन सिंह, आशीष कुमार, डॉ मुदित प्रताप सिंह, जतिन सिंह, आर्यन, निखिल, मोहन स्वरूप गंगवार, अनुज सैनी, यशपाल गंगवार हेमंत गंगवार फराज अहमद टाल वाले, पंकज शर्मा एवं अन्य लोगों ने विशेष सहयोग कर शरबत वितरण कराया।