शिक्षा के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र को होगा विकास,समाजिक बुराइयों को दूर करना हम सब की जिम्मेदारी -उपमुख्यमंत्री अरुण साव

सामूहिक आदर्श विवाह एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव

बलौदाबाजार,12 मार्च 2024/ तहसील साहू संघ पलारी,रोहांसी,भवानीपुर,दतान परिक्षेत्र व नगर साहू संघ पलारी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आदर्श विवाह व सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम छेरकापुर में किया गया। जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने भक्त माता कर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कबीर आश्रम के महंत ने विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया।उपमुख्यमंत्री श्री साव सहित समस्त अतिथियों व समाजिक पदाधिकारियों ने 28 जोड़े नव दंपत्तियों को शुभाशीष दिया और उनके सुखमय व मंगलमय जीवन की कामना की।=सफल आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष सुनील साहू को उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने बधाई दी है। श्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृति को सहेजे हुए आधुनिकता की ओर समाज आगे की ओर ले जाना है। इसके लिए समाज में मौजूदा बुराईयों एवं प्रथाओं को दूर करते हुए हम सब को शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है। शिक्षित समाज से ही एक सशक्त राज्य और राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि साहू समाज की सामूहिक आदर्श विवाह एक प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के माता-पिता को अपने बेटियों के शादीकी चिंता सदैव बनी रहती थी। बेटियों की शादी के लिए कर्ज लेने या संपत्ति बेचने तक की नौबत आ जाती थी। इस आदर्श विवाह का लाभ उन गरीब परिवार की बेटियों को मिल रहा है। साहू समाज की इस पहल को निर्भीक निर्णय बताते हुए इसकी सराहना की। कार्यक्रम को विधायक संदीप साहू एवं मोती राम साहू ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर कसडोल विधायक संदीप साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक मोती राम साहू,पूर्व विधायक शकुंतला साहू,कलेक्टर के एल चौहान,जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, प्रदेश साहू समाज अध्यक्ष टहल सिंह साहू,सहित समाज के अन्य पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके साथ ही मुख्य मंच से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का शॉल,श्री फल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाश्ता,वाहन सहित टेंट- पंडाल का खर्च भी जुड़ेगा अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में

Tue Mar 12 , 2024
अभ्यर्थियों को संधारित करना होगा व्यय रजिस्टर निर्वाचन व्यय निगरानी एवं लेखांकन दल को दी गई प्रशिक्षण बलौदाबाजार,2024 / आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के मद्देनजर कलेक्टर श्री के एल चाैहान के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों एवं इकाइयों के सदस्यों के लिए जिला स्तरीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement