श्री राम कथा से मिलती है समाज को दिशा -पंडित कौशल किशोर महाराज

मेहनगर तहसील क्षेत्र के गौरा गांव में संगीतमय श्री राम कथा में प्रवचन के सातवें दिन कथा से पूर्व गाजीपुर से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक निर्भय गाजिपुरी सुनिल जी और समसेर के द्वारा मनहोहक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को देर रात्रि तक आनंदित किया वही प्रवचन करते हुए पंडित कौशल किशोर जी महाराज ने कहा रामकथा कलि ग्रसित समाज को संमार्ग पर लाने की प्रेरणा प्रदान करती है सामाजिक समरसता का ज्वलंत उदाहरण श्री राम चरित मानस में देखने को मिलता है ब्यास जी राम कथा का आध्यात्मिक तथ्य बताते हुए कहा मनुष्य यदि सद आचरण कर रहा तो मानो वह अवध में निवास कर रहा है। और यदि कुप्रबृत्ति में लिप्त है तो समझो लंका में है। जिस समय श्री हनुमान जी ने लंका में प्रवेश किया और भक्त विभीषण से भेट हुई उस समय हनुमान जी ने विचार किया विषम परिस्थितियों में जो धर्म का पालन करें। वही संत है रावण जैसे दुर्दांत के राज्य में रह कर भी विभीषण राम नाम का जप किया करते थे। यदि मनुष्य अपना विश्वास दृढ़ रखे प्रतिकूलता में अनुकूलता का दर्शन संभव है कथा के पश्चात आचार्य रामाशीष तिवारी द्वारा हवन का कार्य सम्पन्न कराया गया। हवन उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साधकों की ऐसी उमड़ी भीड़ कि छोटा पड़ गया पुरुषोत्तम पुरा बाग

Sun May 19 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। ब्रह्म सरोवर के घाटों पर बिछाने पड़े साधकों को आसन।हर आयु, जाति, लिंग, वर्ग के 4000 से अधिक साधकों ने किया प्रोटोकॉल योगाभ्यास। कुरुक्षेत्र 19 मई : आयुष मंत्रालय भारत सरकार मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवं भारतीय योग संस्थान रोहिणी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में […]

You May Like

advertisement