बिहार:शिक्षा के बलबूते ही मिलेगी समाज को नई रौशनी

शिक्षा के बलबूते ही मिलेगी समाज को नई रौशनी ,
अररिया

पलासी प्रखंड के बरहट पंचायत स्थित जामिया साफिया लिल बनात परिसर में तालीमी बेदारी इस्लाहे मुआशरा को लेकर दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन मोहम्मदिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से हुआ। इस जलसा के आयोजन में कोलकाता से पहुंचे हाफिज सोहराब आलम ने संबोधित करते कहा कि तालीम के बदौलत ही देश व समाज की तरक्की संभव है । उन्होंने कहा कि तालीम हासिल करना सभी पर फर्ज है, और तालीम के बलबूते ही समाज को नई रोशनी मिलेगी । कांफ्रेंस में उन्होंने यह भी कहा कि समाज मे फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है और अपने बच्चों को दीनी तालीम देने के साथ साथ दुनयावी तालीम भी देना जरूरी है । वहीं मौलाना मुफ़्ती अतिकुल्लाह कासमी, मौलाना मुफ़्ती अमानुल्लाह कासमी ने बच्चों के शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आपने बच्चों को दीनी तालीम के अलावा उच्य शिक्षा भी दिलाना जरूरी है ताकि समाज को नई राह मिल सके। साथ साथ समाज मे भाई चारगी, अमन सलामती, कायम होसके। मोके पर मो वासिकुर्रह्मान, एकरा अनवर, सादिया परवीन, मुस्कान, अरीबा, उम्मे उमामा, आलिया , आफिया, सालमिन आदि ने नाते नबी पेश किया , आयोजन की अध्यक्षता कारी शाकिर आलम ने की , जबकि मंच संचालन कारी नाजिम मो अयाज ने की। वहीं निजामत महबूब आलम नदवी (नेपाल) व संस्थापक सचिव अब्दुल कादिर आजाद, अध्यक्ष मंजूर आलम, व कोषाध्यक्ष सज्जाद ने जलसा को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। मोके पर तजम्मुल हुसैन, अब्दुल कादिर , मो सज्जाद , मौलवी मंजूर आलम, मो नाजिम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।
अररिया फोटो नंबर 1 ओर 2

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती मनाई

Thu Mar 17 , 2022
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती मनाई फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित समौल संकुलाधीन प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि से श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के […]

You May Like

advertisement