श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर द्वारा मिट्टी अर्पित

श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर द्वारा मिट्टी अर्पित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

आज जो खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं, यह हमारे शहीदों की देन है :  सुखबीर।

कुरुक्षेत्र, 3 अक्तूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर वार्ड, हर गांव से देश के शहीदों के सम्मान के लिए मिट्टी अमृत कलश में एकत्र की जा रही है। इसी श्रृंखला के तहत श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर द्वारा इस अभियान का हिस्सा बन वीर शहीदों को नमन करते हुए अमृत कलश में विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय की मिट्टी अर्पित की गई। वीर शहीदो द्वारा दी गई कुर्बानी को याद किया गया। पूरे देश और प्रदेश में वीरों के सम्मान और उन्हें याद करने के लिए हर गांव, वार्ड, शहरों मे पूरे जोश और उत्साह के साथ अमृत कलश यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके पश्चात 7500 अमृत कलशों की मिट्टी को प्रशासन के माध्यम से दिल्ली पहुंचाया जाएगा और इस मिट्टी का प्रयोग कर दिल्ली में अमृत वाटिका तैयार की जाएगी। प्रदेश के सभी नागरिक इस अभियान से जुड़ चुके हैं और यह अभियान अपने आप में ऐतिहासिक और यादगार अभियान होगा।
विद्यालय में मिट्टी अर्पित करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर में शपथ दिलाई गई

Wed Oct 4 , 2023
श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर में शपथ दिलाई गई। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत हो स्वयं से : जयप्रकाश पंवार। कुरुक्षेत्र, 3 अक्तूबर :  भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर […]

You May Like

advertisement