प्रथम क्रांतिकारी मंगल पांडे के 197 वें जन्मदिवस पर वीरता के लिए सैनिक प्रमोद कुमार उपाध्याय को किया सम्मानित

मयक्रांतिकारी सदैव अमर रहते हैं
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में श्री टीबरी नाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में सैनिक प्रमोद कुमार उपाध्याय को वीरता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीन भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल पाठक , प्राचार्य वंशीधर पांडे ने सैनिक प्रमोद कुमार उपाध्याय को पगड़ी, उत्तरीय, सुनहरी माला, स्मृति चिन्ह् और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। अपने सम्मान पर प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि वो मंगल पांडे के पैतृक गांव भी गये और कारगिल के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के छक्के भी छुड़ाए। उन्होंने अपने सम्मान पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का आभार भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों सोहम् शर्मा, अमर शर्मा, राममोहन शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा और आदर्श मिश्रा के द्वारा वेदमंत्रों के मंगलाचरण से हुआ। इसी महाविद्यालय के छात्र अमर शर्मा ने संस्कृत, आदर्श मिश्रा और गोविंद मिश्रा ने हिंदी एवं कृष्णा पंत ने अंग्रेजी भाषा में महान क्रांतिकारी मंगल पांडे के जीवन चरित्र पर वक्तव्य दिया, जिसके लिए चारों छात्रों को मेडल और माला पहनाकर अभिनंदित किया गया।
प्रथम क्रांतिकारी मंगल पांडे के जीवन के विविध साहसी कार्यों के विषय में प्रवीन भारद्वाज ने भी जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल पाठक ने मंगल पांडे को स्वाभिमानी क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि भारत को आजादी दिलाने के लिए मंगल पांडे ने चर्बी लगे कारतूस दांत से काटने से इंकार करने प्रथम क्रांति का बिगुल उसी दिन फूंक दिया था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि मंगल पांडे क्रांति के प्रतीक 1857 में बन गये थे । मात्र 29 साल से कुछ अधिक माह में देश के लिए मर मिटने का जज्बा दिखाने वाले मंगल पांडे आज भी अमर हैं क्योंकि उनके विचार आज के युवाओं को प्रेरणा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने किया और सभी का आभार प्राचार्य वंशीधर पांडे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री मुकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन शर्मा, जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विष्णु भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला , पूर्व महामंत्री मुकेश पांडे, नितिन शर्मा, रितेश, धनेंद्र शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

1100 पौधों का लक्ष्य ग्रामीण संघ ने किया पूरा

Sat Jul 20 , 2024
प्रांतीय संघ के आहवान पर चलाया जा रहा पौधारोपण अभियान दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष‌‍‌‌‌‌ बसंत लाल गौतम एवं प्रदेश महामंत्री रामेंद्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में एक लाख पौधे लगाने का […]

You May Like

Breaking News

advertisement