जीवन की हर समस्या का समाधान हनुमान चालीसा में : ज्ञानानंद

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

मनोकामना सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव आयोजित।

कुरूक्षेत्र, 5 नवंबर :- रेलवेे रोड स्थित न्यू कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा 108 बार संगीतमय श्री हनुमान चालीसा का पाठ भक्तिभाव से किया गया।कार्यक्रम में स्वामी ज्ञानानंद महाराज एवं वात्सल्य वाटिका के संचालक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इससे पूर्व विधायक सुभाष सुधा व नगर परिषद थानेसर की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने हनुमंत पूजन किया। मंदिर कमेटी के प्रधान घनश्याम दास गिरधर, देवशरण, अशोक भारद्वाज, गुलशन चावला, कृष्णलाल अरोड़ा और श्याम जुनेजा सहित समस्त कार्यकारिणी मंडल ने सभी संतों, अतिथियों व श्रद्धालुओं का स्वागत किया। स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने हनुमान चालीसा की महिमा बताते हुए कहा कि हनुमान चालीसा को पढ़ने मात्र से जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं। बजरंग बली की कृपा से संकट भक्तों को छू भी नहीं सकता।हनुमान चालीसा से हनुमान जी अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं। चालीस लाइनों वाली हनुमान चालीसा को पढ़ने से मन को शांति और शक्ति मिलती है। हनुमान चालीसा दुनिया की सबसे सरल और शक्तिशाली स्तुति है।ये सम्पूर्ण रूप से बहुत प्रभावशाली मानी गई है।इसकी हर चौपाई अलग अलग रूप से शक्तिशाली है। जीवन की हर समस्या का समाधान हनुमान चालीसा द्वारा किया जा सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ सिद्ध कर लेने से साधक चमत्कारी हो जाता है।हनुमान चालीसा की प्रत्येक पंक्ति का अपना अलग महत्व और महिमा है और उसका जाप करने से उसका असर आपकी किसी भी परेशानी का हल निकाल सकता है।बजरंग बली की महिमा ही कुछ ऐसी है कि उनके नाम मात्र से ही कष्टों का निवारण हो जाता है।कार्यक्रम में गायक सीताराम कश्यप,डिंपी व साथियों ने हनुमान जी के मधुर भजन सुना कर समां बांधा।श्री हनुमान जी की आरती में सुनील वत्स, श्याम आहुजा, विजय नरूला, गौरव जुनेजा, राजेश हंस, अमित शर्मा, सतीश जुनेजा, दीपक जुनेजा, अशोक चावला, नीरज नारंग, नवीन छिब्बर, राम कामरा, श्याम कामरा, राजेंद्र बजाज, सुरेश गिरधर, जितेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र कामरा, नकुल मैहरा, हार्दिक हंस, सक्षम हंस और चंद्रप्रभा कौशिक सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के पश्चात हनुमान जी को लगाए गए छप्पन भोग भक्तों को वितरित किए गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र के शिरडी सांई मन्दिर में जरुरतमंदों को सामान और मिठाई बांटकर मनाई दिवाली

Fri Nov 5 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 941619187छाया – वीना उमेश गर्ग। श्रद्धालुओं ने किए शिरड़ी साईं के दर्शन। कुरुक्षेत्र,5 नवम्बर :- श्री शिरड़ी सार्ईं सेवा संघ द्वारा कालेश्वर तीर्थ में बने शिरड़ी सांई मंदिर में वीरवार सायं जरुरतमंदों को सामान और मिठाई बांटकर दिवाली मनाई गई।पूरे मंदिर परिसर […]

You May Like

advertisement