मोदी जी ने जो कृषि कानून लाया है उसके विरोध में कुछ लोगों ने अपना आपा खो दिया है- अनिल राजभर

आजमगढ़ – पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मोदी जी ने जो कृषि कानून लाया है उसके विरोध में कुछ लोगों ने अपना आपा खो दिया है। मोदी जी का विरोध करते करते कब देश विरोध करने लगते हैं उनको समझ नहीं आता। एक गैंग है जो हमेशा मोदी जी के ख़िलाफ़ साजिश करता रहता है। वहीं उन्होंने कहा कि संसद से कानून पास हुआ है, सरकार लगातार किसानों से बात कर रही है। कृषि मंत्री ने खुद पूछा कि इसमें काला क्या है उसको भी नहीं बताया।
मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजा सुहेलदेव ने सैयद सलार मसूद से जंग लड़ी थी। सैयद सलार बहुत ही क्रूर लुटेरा था। अब ओम प्रकाश राजभर सैयद सलार के खून वंशज से जुड़े लोगों संग गठबंधन कर रहे। राजभर समाज उनको कभी माफ नहीं करेगा। वहीं कहा कि बीजेपी महाराजा सुहैल देव के सम्मान में हमेशा आगे रही है। बहराइच में 16 फरवरी को महाराजा सुहैल देव के नाम से भव्य स्मारक, संग्रहालय व उनसे जुड़ी विकास योजनाओं का पीएम वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। बहराइच में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में हर स्थान से लोग शामिल रहेंगे। इसी के तैयारी के सिलसिले में आजमगढ़ पहुंचे हैं। इसके अलावा आगामी पंचायत चुनाव में बीजेपी प्रधान से लेकर ब्लॉक सदस्य, प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी उतारेगी जिसका उद्देश्य स्वच्छ जनप्रतिनिधि देना है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्वकर्मा सर्व जन शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह उद्यान में किया बैठक

Wed Feb 10 , 2021
विश्वकर्मा सर्व जन शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह उद्यान में किया बैठक आजमगढ़| कुवर सिंह पार्क में विश्कर्मा सब जन शक्ति मंच उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री रामेश्वर शर्मा उर्फ गुड्डू वह संचालन प्रदेश महासचिव योगेश कुमार शर्मा ने किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement