महाप्रधानी में कहीं त्रिकोणीय जीत तो कही चला सघर्ष की जीत

महाप्रधानी में कहीं त्रिकोणीय जीत तो कही चला सघर्ष की जीत

आज़मगढ़ : महाप्रधानी की त्रिकोणीय तो कही एकतरफा जीत पर चला सघर्ष मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के सठियांव ब्लाक के 5 जिला पंचायत सीटों में चक सिकठी से बसपा सम. अजय सिंह ने अतिकुर्रहमान को हराया, गजहड़ा से सपा सम. राम प्रवेश यादव ने बसपा के आकाश यादव को हराया, बम्हौर से बीजेपी सम. पृथ्वी पाल सिंह ने पूर्व महाप्रधान वीरेंद्र को हराया। समेंदा से बीजेपी सम. स्वतंत्र सिंह मुन्ना व इब्राहिमपुर से निर्दल अजय प्रियदर्शी जीते। मेहनगर ब्लाक से गौरा से नि. सुषमा देवी, कमहरिया से बबिता निर्दल, गोपालपुर से रामप्रसाद जीते जबकि बछवल से सपा के पूर्व छात्रसभा जिलाध्यक्ष आशीर्वाद यादव ने जीत हासिल की। कोयलसा ब्लाक के टहर किशुनदेवपुर से बीजेपी समर्थित संजय निषाद पुत्र कन्हैया निषाद ने जीत हासिल की। उसुर कुढ्वा से सपा नि.जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की बहु नि. जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव जीत गयीं, गौरा हरदो से बीजेपी समर्थित शकुन्तला गुप्ता जीती। तरवां ब्लाक के उचहुआ से किरण पत्नी राम आसरे जीतीं, पूर्व जिला पं.सदस्य राम कुंवर हार गए, तरवां से बीजेपी सम. केडी राम जीते, रासेपुर से निर्दल मीरा ने गिरजा देवी को हराया। मेंहनाजपुर से बसपा सम. डॉ गीता को जीत मिली। जहानागंज ब्लाक से बड़हलगंज से सपा के राधेश्याम, धरवारा से नंदलाल चौहान, जिगरसंडी से सपा के संजय जीते। मिर्ज़ापुर ब्लॉक के जगदीशपुर से बीजेपी से मंशा यादव की पत्नी शशि कला, मुड़ीयार से बीजेपी सम अमरनाथ यादव, मंजीरपट्टी से मंतोष यादव निर्दल, राजा पुर सिकरौर से नि. अराधना गौतम जीतीं। मार्टीनगंज ब्लाक से महुँजा नेवादा से बसपा के अशोक कुमार, रंगडीह से बसपा की ऊषा देवी, सुर्हन से बीजेपी सम बिंदु सिंह, भादों से निर्दल धर्मेन्द्र जीते। पल्हनी में हाफ़िजपुर से पप्पू यादव, कोलबाज बहादुर से राजेश पासवान सपा, जाफरपुर से जयप्रकाश यादव डब्बू, हैदराबाद छ्तवारा से रिशु यादव, मुहम्मदपुर ब्लॉक के नंदांव से आदित्य यादव, रानीपुर राजमो से कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा की पत्नी ज्योति 4 वोट से, जीतीं। फूलपुर ब्लाक के राजापुर सराँव से आशा यादव सपा समर्थित, पल्थी से संतोष यादव सपा, फूलपुर से हाजी रिजवान (शाहीन बनो), मकसुदिया से प्रमोद यादव आम आदमी पार्टी, कनेरी से बिन्द शेखर चौहान जीते। अजमतगढ़ में सदस्य जिला पंचायत छपरा सुल्तान पुर से बाबू राम कुँअर सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह को जनार्दन राव ने हराया। बेरमा से सदस्य जिला पंचायत से बसपा विधान सभा अध्यक्ष रामवृक्ष राम चुनाव जीते। सराय सागर मालटारी सदस्य जिला पंचायत से अर्जुन राम चुनाव जीते।महुला सदस्य जिला पंचायत से सूरज यादव सपा चुनाव जीते। ठेकमा ब्लाक सरायमोहन से अरविन्द पासी की, बरदह से रीता यादव पत्नी राजेन्द्र यादव ने बीजेपी के विनोद राय की बहु ज्योति राय को हराया, ठेकमा से बाहुबली भूपेंद्र सिंह मुन्ना की पत्नी संध्या भारी मतों से जीतीं। लालगंज के सिधौना से सरोज, देवगांव से बिन्दू यादव पत्नी श्याम कन्हैया, बैरीदीह से ममता पत्नी अशोक बसपा से, कैथी से सपा के अभिषेक सरोज जीते। हरैया ब्लाक के सदस्य जिला पंचायत हाजीपुर से अपना दल समर्थित रामदरस पटेल चुनाव जीते, सदस्य जिला पंचायत आराजी देवारा करखिया से निर्दल प्रत्याशी अर्चना पटेल जीती। सदस्य जिला पंचायत हरैया से शीला यादव निर्दल जीती। सदस्य जिला पंचायत चाँदपट्टी से निर्दल प्रत्याशी सरोज देवी जीती। जिला पंचायत क्षेत्र भगतपुर से निवर्तमान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह चुनाव जीते। जयराजपुर जि पं क्षेत्र से सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश पासवान की पत्नी चंद्रकला चुनाव जीती। मधनापार में एआईएमआईएम का खाता खुला। यहां से रीना भारती विजयी हुई। रानीकीसराय ब्लाक में जिलापंचायत क्षेत्र सेठवल से सपा से विजय यादव विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजेता हुए। फरीहा सीट से अमरावती देवी, गंभीरबन से सपा समर्थित कविता यादव, कोटिला से मो.आदिल सपा के जीते। तहबरपुर ब्लाक से बडसरा खालसा से त्रिवेणी यादव, जोलहापुर से बसपा के अनिल कुमार, अहरौला ब्लाक के लेदौरा से हरिकेश यादव, भेदौरा से हरिश्चंद्र यादव, महराजगंज ब्लाक से रुद्रपुर से फौजदार यादव, कप्तानगंज से सपा के संजय यादव, परशुरामपुर से बीजेपी के विशाल सेठ, अराजी अमानी से निरंजन राम ( अमरजीत का ख़ास ) जीते हैं। पवई ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं0 28 मित्तूपुर से उर्मिला सपा समर्थित प्रत्याशी 6943 और दूसरे न0 प्रत्याशी शांति 5594 मत पाई है। 1349 मत से उर्मिला विजयी हुई ।अतरौलिया ब्लॉक के अंतर्गत तीन जिला पंचायत सीटों में दो सपा की झोली में तथा एक निर्दल प्रत्याशी जीता भाजपा का हुआ सफाया। अतरौलिया ब्लॉक अंतर्गत तीनो जिला पंचायत सीटो पर नंदना क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार लछिराम वर्मा ने 9084 मतों से जीत हासिल की तो वही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निषाद पार्टी के मोहित यादव 6168 को वोटों से दूसरे ,भाजपा के शंकर प्रसाद 3604 वोट पाकर तीसरा स्थान मिला। जिला पंचायत क्षेत्र बढ़या से निर्दल प्रत्याशी अपर्णा पत्नी शैलेश7630 मतों से विजई घोषित हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के चंद्रजीत यादव 6797 को हराया वही भाजपा के विजय तिवारी 3646 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जिला पंचायत क्षेत्र तेज़ापुर से सपा उम्मीदवार शीतला निषाद ने 5581 मतों से जीत हासिल की तथा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के चंद्रजीत तिवारी को 3968 वोटों से हराया वही बसपा के देव नारायण मिश्रा 3828 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि क्षेत्र के तीनों जिला पंचायत सीटों पर मुकाबले की लड़ाई हुई जिसमें प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के दौरान लोगों से अपने-अपने पक्ष में वोट देने की अपील की गई सपा ने तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे जिसमें 2 सीटों पर सपा ने विजय हासिल की वही एक सीट पर निर्दल प्रत्याशी ने जीत हासिल की। भाजपा की स्थिति काफी खराब रही जिसमें नंदना सीट से दमदार प्रत्याशी उतारने के बाद भी तीसरा स्थान हासिल करना पड़ा तो वही नंदना क्षेत्र से ही जमीनी नेता मोहित यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया। फूलपुर के जिला पंचायत सदस्य की मतगणना सोमवार को सुबह तक चलती रही। लगभग नौ बजे मतों की गिनती समाप्त हुई। फूलपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें वार्ड नंबर 32 से राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल से समर्थित प्रत्याशी फरहीन पत्नी हाजी रिजवान को 4677 मत और उनकी प्रतिद्वंदी बसपा समर्पित जेबा पत्नी मोहम्मद अनवर को 3616 मत प्राप्त हुए। इस तरह से फरहीन को 1061 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं फूलपुर विकास खंड के ही वार्ड नंबर 35 कनेरी से कुल 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसमे निर्दल प्रत्याशी विंद शेखर को 3050 मत मिले और उनके प्रतिद्वंदी सपा समर्थित विजय बहादुर यादव को 2711 मत मिले। इस सीट पर विंदशेखर को 339 मतों से विजयी घोषित किया गया। सठियांव ब्लाक के 84 ग्राम सभा के पंचायती चुनाव व 114 बीडीसी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो दिन के मतगणना परिणाम उजागर होने पर कहीं अपने समर्थकों की खुशी है तो कहीं पर मायूसी छाई दिखाई दिया सबसे रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण जिला पंचायत चुनाव के परिणामों की अगर बात कर ले तो सठियांव ब्लाक के चकसिक्टी में त्रिकोणी लड़ाई हुई जिसमें बसपा समर्थीत अजय सिंह ने जीत दर्ज कि जबकि अतिकूरहमान ने अन्ततः पीछा किया मगर चुनाव हार गए गजहणा से रामप्रवेश यादव ने लगभग 7000 वोटों से एक तरफा अपना परचम लहराने में कामयाब रहे बम्हौर से पृथ्वी पाल सिंह भाजपा ने वीरेंद्र यादव सपा हराया समेदा स्वतंत्र सिंह मुन्ना ने हरि राय बसपा को हराया इब्राहिमपुर से अजय पृय दर्शीय ने थानेदार सोनकर भाजपा को जबकि सबसे रोमांचक मुकाबला चकसिक्टी मे रहा।देवगांव जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में श्याम कन्हैया यादव की पत्नी बिंदु यादव ने 12850 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की स्थिति अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। कई गांव के मतदाता होने के नाते जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव की मतगणना काफी देर तक चलती रही। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के अनुसार देवगांव जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव में सपा की बिंदु यादव पत्नी श्याम कन्हैया यादव ने 17664 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की इंदु देवी पत्नी राम दुलार यादव (4814 वोट) को 12850 मतों से पराजित कर दिया। पूनम पत्नी राकेश को 3851 मत प्राप्त हुए। आपको बता दें इससे पूर्व श्याम कन्हैया यादव पर प्राणघातक हमला भी हुआ था जिसमें वह मौत को मात देने के बाद अस्पताल से घर पहुंचे और हिम्मत न हारते हुए चुनाव में उतरे तथा पत्नी को भारी जीत

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मरीजो को सुविधाओ का अभाव

Tue May 4 , 2021
रुड़की मरीजो को सुविधाओ का अभाव उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रामित की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है कोरोना से मरने वालों अकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। मंगलौर क्षेत्र में भी रोजाना दर्जनों मौते हो रही है, एक लाख से अधिक वाली आबादी में सरकारी अस्पतालों में […]

You May Like

advertisement