सोनिका पूनिया ने पुत्री सहित अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

बच्चों को बांधी राखियां, फल व जूस किए वितरित।

हिसार :- जब हम कोई भी त्यौहार मनाते हैं या अपना व अपने बच्चों का जन्मदिन या घर में कोई पार्टी इत्यादि करते हैं कि खुशी का अनुभव करते हैं उससे ज्यादा प्रसन्ना खुशी हमें तब प्राप्त होगी अगर हम अपनी खुशी दीन-दुखियों, लाचारों, बेसहारा लोगों या आश्रम में रह रहे बच्चों के साथ मनाएंगे। उक्त वक्तव्य गौसेवार्थ आश्रम हिंदवान की वरिष्ठ उपप्रधान सोनिका पूनिया ने कैमरी रोड स्थित श्री कृष्ण प्रणामी बाल सेवा आश्रम में रह रहे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाते हुए कही। समाज सेविका सोनिका पूनिया व उनकी पुत्री उत्कृष्टा पूनिया ने आश्रम में रह रहे बच्चों को राखी बांधी व खुशी का अनुभव किया। इस अवसर पर उत्कृष्टा पूनिया ने कहा कि आज उनकी माता सोनिका पूनिया का जन्मदिन भी है उन्होंने आश्रम में रह रहे बच्चें को फल व जूस वितरित किया व काफी समय इन बच्चों के साथ बिताया। इस अवसर पर सोनिका पूनिया ने कहा कि अपने लिए तो हम सभी जीते हैं लेकिन जब हम दूसरों के लिए थोड़ा-बहुत भी जीना शुरू कर देते हैं उसका आनंद अलग ही होता है। उत्कृष्टा सिंह ने अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चों को राखी बांधी। इसके अलावा अपनी माता सोनिका पूनिया के पद चिन्हों पर चलते हुए उत्कृष्टा ने लॉकडाऊन के दौरान भी जनहित के अनेक कार्यों में हिस्सा लिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:स्कूल खुलने से युवक एवं युवतियों के मनःस्थिति में होगा बदलाव

Sat Aug 21 , 2021
स्कूल खुलने से युवक एवं युवतियों के मनःस्थिति में होगा बदलाव कोरोना के तीसरे चक्र की सम्भावना को लेकर सतर्कता ज़रूरी: सिविल सर्जन किशोरों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक समझने की जरूरत: डॉ एसके वर्मा पूर्णिया संवाददाता कोरोना संक्रमण काल ने आम आदमी को जितना प्रभावित किया है, शायद उससे कहीं […]

You May Like

advertisement