ब्रह्माकुमारीज : शाहाबाद में ‘मन की शांति’ विषयक भावपूर्ण आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877
राजयोगी भ्राता अविनाश ने दी संगीतमयी प्रस्तुति, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीति दीदी ने दिए आशीर्वचन।
शाहाबाद मारकंडा, 5 सितंबर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रभु अनुभूति भवन, शाहाबाद में शुक्रवार को ‘मन की शांति’ विषयक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। महाराष्ट्र से पधारे सुप्रसिद्ध गायक एवं राजयोगी भ्राता अविनाश ने अपने संगीतमयी विचारों एवं अनुभवों के माध्यम से मन की स्थिरता और आत्मिक शांति के महत्व को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा कि सच्ची शांति बाहरी साधनों से नहीं, आत्मा की गहराई में जाकर ध्यान के माध्यम से प्राप्त होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीति दीदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि वर्तमान समय में मन को शुद्ध और शांत बनाना ही सबसे बड़ी साधना है। उन्होंने राजयोग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। इससे पहले मुख्य अतिथि रोटरी रायल क्लब शाहाबाद के प्रधान लक्ष्य कालड़ा, मुख्य वक्ता भ्राता अविनाश, बीके नीति दीदी, बीके निजा दीदी व गणमान्य जनों ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिकता को बढ़ावा मिलता है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुरेश साहनी व मोहन सभरवाल ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया और इसकी सराहना की।
कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट ज्ञानचंद, प्रोफेसर सुनील गुप्ता, जगदीश सभरवाल, आर्किटेक्ट पवन परुथी, बलदेव खुराना, सुरेंद्र अरोड़ा, बैंक मैनेजर पवन गुप्ता, विक्की सेठी, नीतू सेठी, रचना, आरती सुरी, मीनू सपड़ा, रमा, कमलेश, सुनीता, रजनी, गायत्री, छपरा गांव से संजय, सचिन, गुरमीत, सरोज, सुहानी, कोमल, रितु, जंधेड़ी गांव से सुनीता, केला देवी, अमरो, ओमवती, माया, सपना, पड़ालू से जीत पाल, झरौली कलां से हंसराज सहित भाई-बहन मौजूद रहे।