मध्य प्रदेश //रीवा गोविंदगढ़ के ग्राम नीगा से पीड़ित हत्या का मामला दर्ज कराने पहुंचे एसपी कार्यालय लगाई न्याय की गुहार दो माह पूर्व हत्यारों ने डिहिया के पास फोर व्हीलर वाहन से ठोकर मार कर उतारा था मौत के घाट

मध्य प्रदेश //रीवा गोविंदगढ़ के ग्राम नीगा से पीड़ित हत्या का मामला दर्ज कराने पहुंचे एसपी कार्यालय लगाई न्याय की गुहार दो माह पूर्व हत्यारों ने डिहिया के पास फोर व्हीलर वाहन से ठोकर मार कर उतारा था मौत के घाट

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

गोविंदगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक ओ पी तिवारी पर लगा अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप साइबर से कॉल डिटेल निकलवाने पर प्रधान आरक्षक व आरोपियों से हत्या के दिन कई बार हुई बात

मृतक परिवार के लोगों ने पुलिस पर मामले को दबाने, साक्ष्य मिटाने व कुशवाहा समाज के लोगों एवं आपने ही परिवार के लोगों पर लगाया हत्या कराने का आरोप

रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक का थाना प्रभारियो व पुलिस कर्मियों पर नहीं रहा खौफ करते हैं मनमाना अपराधियों को देते हैं संरक्षण ऐसे ही लापरवाह पुलिसकर्मियों के चलते रीवा जिले की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। पूर्व पुलिस अधीक्षक आबिद खान के 1.5 वर्षो के कार्यकाल में लापरवाह पुलिसकर्मियों की बत्ती होती थी गुल

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना के ग्राम नीगा से पीड़ित दिनांक 10 फरवरी 2021 को पहुंचे एसपी कार्यालय पीड़ितों का आरोप है कि बीते14 दिसंबर 2020 को गोविंदगढ़ थाने से मारपीट व गाली गलौज की एफ आई आर दर्ज करा कर हमारे भाई रामा भिलाष त्रिपाठी नीगा घर की ओर अपने भतीजे नीरज और भाइयो के साथ पल्सर मोटर साइकिल एवं स्कूटी से आ रहे थे तभी रास्ते में ही डिहिया तिराहे के पास सुनियोजित तरीके से हमारे भाई रामाभिलाष त्रिपाठी की फोर व्हीलर वाहन से एक्सीडेंट करके मार डाला गया है और अब गोविंदगढ़ पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है दो माह बीत जाने के बाद भी हत्यारो के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज नही किया है गोविंदगढ़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ओ पी तिवारी ने हत्या के आरोपियों का बचाव करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि घटना दिनांक 14/12/2020 के दिन आरोपियों के द्वारा प्रधान आरक्षक ओ पी तिवारी के फोन में रात्रि में 9 बजे से लेकर 11 बजे तक कई बार बात हुई है अगर इनकी और हत्यारो की काल डिटेल दिनाक 13 दिसम्बर से लेकर 16 दिसम्बर तक निकाला जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा पीड़ितों को संदेह है कि गोविंदगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक भी हत्यारों से मिले हुए हैं और इनके द्वारा मृतक फरियादियों की पूरी लोकेशन दी गई है । गोविंदगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक ओपी तिवारी द्वारा ही आरोपियों को सूचना भी दी गई थी कि शिकायत दर्ज करवाने थाने आए हुए हैं तभी आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से प्लान के तहत रास्ते में ही रेकी कर के फोर व्हीलर वाहन से एक्सीडेंट करके मौत के घाट उतार दिया मृतक रामाभिलाष त्रिपाठी के भाई व 80 वर्षी वृद्ध मा ने एसपी कार्यालय में रोते बिलखते हुए मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिछिया थाना क्षेत्र इटमा में सिंचाई हेतु अक्टूबर 2020 में मोटर पम्प लगाया गया था जो चोरी हो गया था जिसकी चोरी की शिकायत बिछिया थाने में लिखित एवं मौखिक रूप से दर्ज करवाई गई थी और बिछिया पुलिस को संदेह के तौर पर पड़ोस के ही पवन कुशवाहा व अन्य लोगों का नाम बताया गया था जिस पर बिछिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और संदेही के तौर पर थाने बुलाए गए पवन कुशवाहा व अन्य साथियों को महज खानापूर्ति कर के बिना पूछताछ के ही छोड़ दिया गया जबकि इस बात का पूरा गांव गवाह देता है कि पड़ोस के ही कुशवाहा लोगों ने मृतक का मोटर पंप चोरी किया था जिससे खुन्नस खाकर पड़ोसियों ने पूर्व में कई बार पीड़ितों के ऊपर जानलेवा हमला व गाली गलौज करते रहे जिसके बाद दिनांक 13 दिसम्बर 2020 की दरमियानी रात कुशवाहा लोगों ने रामाभिलाष त्रिपाठी के घर के अंदर आधा दर्जन की संख्या में लोगों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट व गाली गलौच किये जिसकी जानकारी पीड़ितों के द्वारा फोन के माध्यम से 100 नंबर एवं गोविंदगढ़ थाने को भी दी गई थी मगर जानकारी के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नही पहुची और पीड़ितों के द्वारा जब दोबारा फोन करने पर रात ज्यादा होने के चलते पीड़तों को अगले दिन यानी हत्या के दिन थाने आने को कहा गया मगर आरोपियों ने पीड़ितो के ऊपर उसी रात जानलेवा हमला करके उल्टा खुद ही गोविंदगढ़ थाने में पैसे के बल पर फर्जी मुकदमा 452 एवं अन्य धाराओं पर कायम करा दिया मगर आरोपियों के ऊपर जो हमला हुआ था उसी दिन मृतक परिवार के ही युवक के द्वारा धारदार हथियार से सिर पर हमला किया गया था जिसका ऑडियो में साफ-साफ आरोपी नाम ले रहा है और गाली गुप्ता कर रहा है ताजूब की बात तो यह है कि ऑडियो वीडियो होने के बाद भी गोविंदगढ़ थाना की पुलिस ने पीड़ितों के ऊपर फर्जी मुकदमा 452 एवं अन्य धाराओं पर कायम कर दिया और इस घटना में मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी का नाम ही नहीं आया ग्राम नीगा में आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है कि पैसे के दम पर उल्टा पीड़ित के ऊपर ही 452 सहित अन्य धाराओं पर मुकदमा कायम करा दिया पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया कि बीते 14 दिसंबर 2020 को आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने गोविंदगढ़ थाना जाते हैं तो पीड़ितों को दिन में ही 11:00 बजे से रात्रि में 10:30 बजे तक थाने में बैठा लिया गया और फिर आरोपीयो के विरुद्ध मुकदमा कायम कर के रात्रि में लगभग 10:30 बजे छोड़ा गया अगर गोविंदगढ़ थाने की पुलिस दिन में ही मुकदमा कायम कर के पीड़ितों को थाने से जाने देती तो रामाभिलास त्रिपाठी की हत्या ना होती मगर पुलिस ने अपराधियों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के तहत रात्रि में 10:30 बजे के बाद तक मृतक रामा भिलाश त्रिपाठी एवं उनके भाइयों और भतीजो को जाने दिया और गोविंद गढ़ थाने के प्रधान आरक्षक ओपी तिवारी ने सुनियोजित तरीके से पीड़ितों की पूरी लोकेशन फोन के माध्यम से हत्यारो को देते गए जिसके बाद आरोपीयो ने साजिश करते हुए फोर व्हीलर वाहन से ठोकर मारकर मौत के घाट उतार दिया इस हादसे में मृतक रामाभिलाष त्रिपाठी एवं उनके भतीजे को चोट आई थी और रामा भिलाश त्रिपाठी की संजय गांधी हॉस्पिटल में अगले दिन उपचार के दौरान मौत हो गई थी । इस हत्या की जिम्मेदार कहीं न कही गोविंदगढ़ पुलिस भी है इस घटना के बाद से लगातार पीड़ित एसपी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं मगर पुलिस के द्वारा सही तरीके से मामले की जांच नही की जा रही है पीड़तों ने पुलिस पर सरक्षण देने का आरोप लगाते हुए इस हत्या का जिम्मेदार पुलिस को भी ठहराया है। पीड़ितों की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने इस पूरे मामले की जांच हेड क्वार्टर डीएसपी व्ही पी सिंह को दे दी है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि हेड क्वार्टर dsp व्ही पी सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के आदेशों पर कहां तक खड़ा उतरते हैं रीवा जिले में पुलिस अधीक्षक का खौफ जिले की पुलिस को बिल्कुल नहीं रहा रहे हैं पुलिस अधीक्षक के आदेशों को लेते हैं हल्के में फरियादियों की नहीं सुनी जाती है थाने में फरियाद तो मजबूर होकर लगाते हैं जिले के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर इसी तरह ना जाने कितने पीड़ितों की जान जाती रहेगी पुलिस की लापरवाही के चलते ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व ब्राह्मण महासंघ WBF प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा पंडित श्री जिले सिंह पिचोलिया के नेतृत्व में ब्रहाम्ण समाज की टीम ने आदरणीय पंडित विनोद शर्मा पूर्व केन्द्रीय मंत्री को जन्मदिन पर बधाई तथा शुभकामनाएं दी तथा ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लिया ।

Thu Feb 11 , 2021
विश्व ब्राह्मण महासंघ WBF प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा पंडित श्री जिले सिंह पिचोलिया के नेतृत्व में ब्रहाम्ण समाज की टीम ने आदरणीय पंडित विनोद शर्मा पूर्व केन्द्रीय मंत्री को जन्मदिन पर बधाई तथा शुभकामनाएं दी तथा ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लिया । हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- […]

You May Like

Breaking News

advertisement