विधानसभा अध्यक्ष ने पलाड़ीकला में चार विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

जांजगीर-चांपा, 12 नवंबर, 2021/   छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने  आज सक्ती विकासखंड के ग्राम पलाड़ीकला में चार विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया और वहां आयोजित अखंड नवधा रामायण पाठ में शामिल हुए। डॉ. महंत और उनके सुपुत्र श्री सूरज महंत ने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं के साथ बैठकर नवधा रामायण पाठ का श्रवण किया।
डॉ महंत ने इस अवसर पर 4 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इनमें 1.16 लाख रुपये  और 2.54 लाख रूपये की 2 नालियों का जीर्णोद्धार, 2 लाख रूपये का चबूतरा और 0 .82 लाख रूपये का सीसी रोड का निर्माण कार्य  शामिल है। डॉ महंत ने  कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित  पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा की।
 इस अवसर पर सर्वश्री राघवेंद्र कुमार सिंह, विवेक सिसोदिया, प्रिंस शर्मा, कमलेश सिंह, उमेश शर्मा, सरपंच श्रीमती उमा देवी बरेठ, उप सरपंच श्रीमती सुनीता बरेठ, सहित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन 30 नवंबर तक

Fri Nov 12 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 12 नवंबर, 2021/ जिले के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक, कृषि महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।        विभाग के नवीन पोर्टल postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर शिक्षा सत्र 2021-22 […]

You May Like

Breaking News

advertisement