बिहार:आश्रय स्थल के व्यवस्था में होरही गड़बड़ी को लेंकर अध्यक्ष ने उठाये कई सवाल

आश्रय स्थल के व्यवस्था में होरही गड़बड़ी को लेंकर अध्यक्ष ने उठाये कई सवाल
पिसी कर दी मीडिया कर्मी को जानकारी

अररिया

जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय आश्रय स्थल की व्यवस्था में होरही गड़बड़ी को लेकर नगर परिसद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 की वार्ड पार्षद रौशन आरा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर संवाददाताओं से कहा कि नगर परिषद अररिया द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय आश्रय स्थल के लिए सरकार द्वारा इस 50 बेड वाले आश्रय स्थल में जो सामाग्री खरीदने का उद्देश्य है वह अभी तक नही खरीदा गया है । आधा अधूरे काम कर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। आश्रय स्थल में प्रति दिन 05 निसहाय लोगों को दो समय भोजन कराना है , लेकिन भोजन का व्यवस्था नही किये जाने को लेकर आश्रय स्थल के अध्यक्ष के द्वारा नगर परिषद अधिकारी को
मौखिक कहने व लिखित आवेदन के बावजूद भी निसाहयों के बीच भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित नही कराया गया , इस को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को 15 जून 2021 को आवेदन दिया, जो सरकार का प्रावधान भी है , उन्होंने कहा पिछले आठ महीने से इस आश्रय स्थल की व्यवस्था को लेकर कोई मीटिंग भी नही कीगई , जिस पर हमने पूर्व में किये गए खर्च का व्योरा मांगने को लेकर 25-फरवरी-2021 को मीटिंग हुई और 28-फरवरी 20 21 को नगर परिषद अधिकारी को आवेदन दिया और दस दिनों के दरमियान कोई प्रतिक्रया नहीं होने को लेकर फिर 09-फरवरी-2021 आवेदन दिया गया , आवेदन देने के आलोक में नगर परिषद द्वारा 40 पन्ने का पृष्ठ थमा दिया, लेकिन इसमें कुछ पन्ने ऐसे भी थे, जिसका डबल जिराक्स किया गया था , 2019 में आश्रय स्थल के उद्घाटन के समय का खर्च बिल यानी डेकोरेशन , फूल , माला आदि सामग्री का खर्च का ब्यौरा भी था , हालांकि सामान जो भी खरीद गया था ,उसका कोई बिल नहीं दिया गया , 2021 लाकडाउन के समय निसहाय पर जो खर्च किया गया उसका ही बिल थमा दिया , इस बात को लेकर अधिकारी से बात की तो नगर परिषद नाजिर वरुण ने बताया अभी आश्रय स्थल का बिल आया नही है आने पर आपको देदिया जाएगा , वार्ड पार्षद रौशन आरा ने बताया कि आश्रय स्थल के लिए चादर , तकिया व मच्छरदानी खरीद की गई थी ,उस का बिल मांगा तो नाजिर वरुण ने बताया बिल आने पर देदिया जाएगा , इस बात को लेकर नगर परिषद अधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने आश्वाशन दिया हम ने नाजिर से कह दिया है और उनके द्वारा बिल देदी जाएगी। जबकि सरकार के माध्यम से प्रति दिन 05 निसहाय वयक्ति को दो वक्त का भोजन कराना है, जो आश्रय स्थल में लॉक डाउन से ही बंद है , इस समस्या के निदान के लिए नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी को आगे बढ़ने की जरूरत है लेकिन फिलवक्त नगर परिषद अधिकारी के माध्यम से इस दिशा में कोई पहल नही की जारही है । हर वर्ष की अलग अलग खर्च का ब्यौरा अध्यक्ष महोदया ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से की गई है। इसकी एक प्रति जिला पदाधिकारी को भी प्रेषित की गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सहरसा के नारायण मेडिकल कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण

Mon Mar 14 , 2022
सहरसा के नारायण मेडिकल कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वहीं इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन सहित कई दिग्गजों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत किया।इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय,स्व0 अटल बिहार वाजपेयी, […]

You May Like

Breaking News

advertisement