वृद्धजनों के लिए हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बलौदाबाजार,7 अक्टूबर 2023/ विगत एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस मनाया गया था तथा इस पूरे माह भर बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। सिविल सर्जन डॉक्टर आर. के. अवस्थी ने बताया कि,आये हुए वृद्ध जनों के लिए रक्त चाप,शुगर,आंख, कान,और फिजियो थेरेपी की जांच की गई । जांच उपरांत आये हुए वृद्ध जनों को बढ़ती आयु के साथ स्वयं का कैसे ध्यान रखा जाए इस बारे में भी बताया गया। कुछ लोगों को छड़ी भी वितरित की गई । शिविर में आये हुए 71 वर्षीय आजुराम साहू एवं 80 वर्षीय तीरथ राम कोसले ने बताया कि,अस्पताल में उन्होंने अपनी शुगर और बीपी का जाँच करवाया है। आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की गईं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने कहा कि,वृद्ध जनों के लिए यह विशेष स्वास्थ्य शिविर आगामी दिनों में विकासखंडों में सी एच सी और पीएचसी में भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, जिला सलाहकार विनोद पटेल,अस्पताल सलाहकार रीना सलूजा, डॉक्टर मुक्तानंद साहू,कुमुदिनी वर्मा,विनोद देवांगन,गायत्री साहू, मोनिका यादव,अभिषेक वर्मा भी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जलकर नही पटाने पर हुई बड़ी कार्रवाई, साऊथ एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज हैदराबाद की जमीन को कर दी गई नीलाम

Sat Oct 7 , 2023
बलौदाबाजार,7 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जलकर नही पटाने वाले हैदराबाद की साऊथ एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी जमीन को नीलाम कर दी गई है। कलेक्टर के आदेश पर बलौदाबाजार तहसीलदार राजू पटेल द्वारा ग्राम खजुरी प.ह.नं. 02 रा.नि.मं. लटुवा तहसील बलौदाबाजार में स्थित […]

You May Like

advertisement