प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘‘सियान जतन क्लीनिक’’ का विशेष आयोजन  

बुजुर्गाें को चश्मा, छड़ी एवं श्रवण यंत्र बांटे गये

बिलासपुर, 30 मई 2024/ राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ‘‘राष्ट्रीय वयोवृद्ध देखभाल’’ कार्यक्रम के तहत कल ‘‘सियान जतन क्लीनिक’’ का विशेष आयोजन किया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 60 वर्ष उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों की निःशुल्क जांच कर उपचार किया गया। 60 वर्ष उम्र के 49 व्यक्तियों का बुजुर्ग कार्ड बनाया गया है। सियान जतन क्लीनिक में दृष्टिदोष से पीड़ित बुजुर्ग व्यक्तियों को चश्मा एवं अन्य जरूरत मंद बुजुर्गाें को छड़ी एवं श्रवण यंत्र बांटे गये। दन्तरोग, मोतियाबिंद, शुगर, बी.पी. जैसे बीमारियों से पीड़ित बुजुर्ग मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया गया।
‘‘सियान जतन क्लीनिक’’ आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. बी.के. वैष्णव, डॉ. आस्था मिश्रा, डॉ. आकांक्षा झा, डॉ. टारजन आदिले, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त चिकित्सकीय दल उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार ने ली सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग के अधिकारियों की बैठक

Thu May 30 , 2024
बी की समीक्षा व खरीफ कार्यक्रम का किया गया निर्धारण मछलीपालन एवं डेयरी के लिए ऋण देने में कोताही पर हुई नाराज खाद-बीज के वितरण में और तेजी लाने दिए निर्देश अवकाश में भी खाद-बीज वितरण के लिए खुलेंगी सोसायटी बिलासपुर, 30 मई 2024/कृषि उत्पादन आयुक्त एवं कृषि सचिव शहला […]

You May Like

advertisement