उत्तराखंड:टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जिले में चलाया गया विशेष टीकाकरण अभियान

  • जिले में अबतक 8.5 लाख से अधिक लोगों ने लगाया है कोविड-19 का टीका
  • पहला डोज़ लेने के बाद दूसरा डोज़ लेना अतिआवश्यक: सिविल सर्जन
  • एक सप्ताह में हेल्थ एवं फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का दिया गया है निर्देश : अपर निदेशक

पूर्णिया संवाददाता

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण वायरस से निबटने के लिए जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान में काफ़ी तेज़ी आई है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए ज़िला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है। जिसको लेकर हर तरह से प्रयास भी किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया, यूनिसेफ सहित स्थानीय स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों से लेकर गैर सरकारी संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता भी इसे जड़ से मिटाने के लिए दिन रात एक कर सभी नागरिकों को टीकाकृत कराने में लगे हुए हैं। हालांकि अभी भी कुछ वैसे फ्रंटलाइन या हेल्थ वर्कर हैं जिन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए टीका की दूसरी डोज नहीं ली है। इसको लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सभी स्वास्थ्य अधिकारीयों को इसमी तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में उपलब्ध वैक्सीन को देखते हुए गुरुवार को जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें 40 हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार शाम 04 बजे तक जिले में 16 हजार से अधिक लोगों द्वारा टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 05 बजे तक जबकि शहरी क्षेत्रों में रात्रि 09 बजे तक जारी रहता है।

पहला डोज़ लेने के बाद दूसरा डोज़ लेना अतिआवश्यक: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि 04 अगस्त तक ज़िले में 08 लाख 56 हजार 559 लाभार्थियों द्वारा कोविड-19 का टीका लगाया गया है जिसमें से 07 लाख 07 हजार 142 लोगों द्वारा पहला डोज़ जबकि 01लाख 49 हजार 417 लोगों द्वारा दोनों डोज लिया गया है। विशेष टीकाकरण अभियान द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को दोंनो डोज टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए टीका का दोनों डोज लगाना अतिआवश्यक है। इसलिए सभी लोगों को टीका का दोनों डोज जरूर लगाना चाहिए जिससे कि वे संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। सिविल सर्जन ने कहा जिले में हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स के भी दूसरे डोज में कमी देखी गई है। एक सप्ताह के अंदर दूसरा डोज़ पूरा करने के लिए ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, केयर इंडिया, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं को प्रतिदिन टीकाकरण के लिए सख़्त निर्देश दिए गए हैं। ताकि एक सप्ताह के अंदर इसे पूरा किया जाए। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा द्वारा सभी टीकाकरण रिपोर्ट ससमय कोविड पोर्टल पर दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है।

एक सप्ताह में हेल्थ एवं फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का दिया गया है निर्देश : अपर निदेशक

स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ वीर कुंवर सिंह ने बताया पूर्णिया में 13755 हेल्थ वर्करों ने पहली डोज़ ली थी जबकि 10919 वर्कर ही टीके की दूसरी डोज़ ले पाए हैं। फ्रंट लाइन वर्करों की बात की जाए तो पूर्णिया में 22721 फ्रंट लाइन वर्करों के द्वारा पहला डोज़ लिया गया जबकिं दूसरी डोज़ के लिए मात्र 6223 वर्कर ही टीके लगा पाये हैं। पूर्णिया के अलावा कटिहार के 14925 हेल्थ वर्करों ने पहला डोज़ लिया था जबकिं 11057 वर्करों ने दूसरा डोज़ लिया है। अररिया में 8818 हेल्थ वर्करों ने पहला डोज़ लिया है तो 6847 दूसरी डोज़ लिए हुए है और किशनगंज के 7448 हेल्थ वर्करों ने टीके की पहली डोज़ ली है जबकिं 6132 वर्करों ने दूसरी डोज़ ली है। फ्रंट लाइन वर्करों में कटिहार में 18112 वर्करों ने पहला डोज़ लिया है जबकिं 7869 ही टीके के दूसरे डोज़ लगाया है। अररिया में भी 8827 वर्करों ने पहला डोज़ लिया है तो 3661 वर्करों ने टीके की दूसरी डोज़ ली है। किशनगंज में 9478 वर्करों ने पहला डोज़ लिया है जबकिं 5620 वर्करों ने दूसरी डोज़ ली है। डॉ. सिंह ने बताया 18 आयुवर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लाभार्थियों की बात की जाए तो पूर्णिया में 336895 ने पहला डोज़ तो 26879 लाभार्थियों ने दूसरा डोज़ लिया है। कटिहार में 288496 ने पहला डोज़ तो 2659 ने दूसरा डोज़ लिया है। इसी तरह अररिया में 235859 ने पहला तो 4163 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी डोज़ ली है। जबकिं किशनगंज में 147997 ने पहला तो 2394 ने दूसरा डोज़ लिया है। इसी तरह 45 आयुवर्ष से लेकर 60 वर्ष तक वाले लाभार्थियों में 537647 ने पहला डोज़ लिया है जबकिं 152874 लाभार्थियों ने दूसरा डोज़ लिया है। वरीय नागरिकों में 60 आयुवर्ष के ऊपर के लाभार्थियों में 351907 ने पहला डोज़ तो 112251 ने दूसरा डोज़ लिया है। क्षेत्रीय अपर निर्देशक द्वारा प्रमंडल के सभी सिविल सर्जन को अगले एक सप्ताह में सभी स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्करों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का शुभारम्भ सपा नेता लालमणि गोंड ने फीता काटकर किया

Thu Aug 5 , 2021
प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का शुभारम्भ सपा नेता लालमणि गोंड ने फीता काटकर किया संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर( अम्बेडकर नगर )||प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का ग्राम सभा कल्यानपुर में समारोह पूर्वक शुभारम्भ सपा नेता लालमणि गोंड़ ने फीता काटकर किया ।मालूम हो सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध […]

You May Like

Breaking News

advertisement