श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ, ऋषि मारकंडेय और सूर्य भगवान की हुई विशेष आराधना।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया सावन अमावस्या पूजन से भगवान शिव की विशेष कृपा होती है।

कुरुक्षेत्र, 4 अगस्त : रविवार को मारकंडा नदी के तट पर भगवान शिव के परम भक्त ऋषि मारकंडेय की तप स्थली श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में भगवान भोलेनाथ, ऋषि मारकंडेय और सूर्य भगवान की विशेष आराधना की गई। संत महापुरुषों के साथ अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी ने यजमान सोहन लाल, रितम कौशिक, रक्षित कौशिक, मयंक तलवाड़, राजीव कौशिक, कमल कक्क़ड, पूनम तलवाड़, संतोष, सोनम, संजना, प्रीत कौर, जसविंदर कौर, मोहन लाल, साजन सैनी, शिवानी, यशवी सैनी, भाविक सैनी, नमन सैनी, कियान सैनी, मीना, संजू व रश्मि सैनी इत्यादि का पार्थिव शिवलिंग अभिषेक करवाया। पार्थिव शिवलिंग अभिषेक सम्पन्न होने के उपरांत मारकंडा नदी में विसर्जन किया गया। इसी के साथ रविवार होने के कारण ऋषि मारकंडेय का पूजन कर अभिषेक किया गया व प्रसाद वितरित किया गया। सावन पूजन में स्वामी पृथ्वी पुरी, स्वामी संतोषानंद, भाना सिंह, बिल्लू पुजारी, रविकांत इत्यादि भी शामिल हुए।
पार्थिव शिवलिंग अभिषेक एवं पूजन करते हुए शिव भक्त तथा पूजन के उपरांत विसर्जन के लिए जाते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement