डी.ए.वी. कॉलेज में विज्ञान संकाय द्वारा भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष -9416191877
छाया – रजनी कौशिक।

पिहोवा : 29,नवंबर सोमवार को डी.ए.वी. कॉलेज में विज्ञान संकाय द्वारा महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न कक्षाओं से छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. कामदेव ‌‌झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ झा ने कहा कि युवाओं को समाज में विज्ञान की नवीनतम जानकारियों के प्रसार के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। युवा शक्ति विज्ञान आधारित शिक्षा के प्रसार द्वारा देश को आगे बढ़ाने में सक्षम है। डॉ कामदेव झा ने युवाओं को महाविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। भौतिकी विभाग अध्यक्षा प्रो.दीप किरन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। छात्रों का उत्साह वर्धन करते प्रो दीप किरन ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता एक ऐसी विद्या है जो व्यक्तित्व निर्माण में अहम योगदान देती है ,तथा इसमें वक्ताओं की तुलना में श्रोताओं को अधिक सीखने को मिलता है। प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा के नये स्तोत्र , अंतरिक्ष में नये आयाम इत्यादि विषयों पर अपने विचार रखे। डॉ अशोक कुमार, प्रो निशा व प्रो प्राची ने बतौर निर्णायक मंडल अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। मंच संचालन प्रो सोनम ने किया। श्री कृष्ण देव ने समय संयोजक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्र उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर छात्रों को में उत्साह देखने को मिला। योशवी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं अकशत और सारांश क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
प्रो.दीप किरण प्राचार्य डॉ. कामदेव झा को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट और कृष्णा संगिनी सेवा ट्रस्ट कुरुक्षेत्र ने मिलकर पिहोवा में गरीब परिवार की कन्या के विवाह मैं की सहायता : कुसम राणा

Tue Nov 30 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 पिहोवा 30 नवंबर : पिहोवा के वार्ड नंबर 01,गांधीनगर ( गौचरान) में रहने वाले गरीब परिवार के संदीप सिंह ड्राइवर, की बेटी के विवाह पर कन्यादान के रूप में 28-11-21 को शादी के अवसर पर श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय […]

You May Like

advertisement