बिहार: नेशनल पब्लिक स्कूल, अररिया में आयोजित हुआ खेल व क्विज प्रतियोगिता

नेशनल पब्लिक स्कूल, अररिया में आयोजित हुआ खेल व क्विज प्रतियोगिता
अररिया
सत्र 2021-22 के अंतिम पड़ाव के मौके पर खेल व क्विज प्रतियोगिता सह प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें कई प्रकार के खेल कूद कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमे बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश कर अपने अंदर के जज्बा को खुलकर सामने लाया। वही खेलकूद में हुए विजेताओं को आए हुए अतिथियों द्वारा प्राइज दिया गया। जिन बच्चों को प्राइज दिया गया उनमें से बॉयज कबड्डी में विनर रहे कलाम हाउस के रहमत, मुशाहिद, अला नूर, बाबुल, हुशनवाज, अब्दुल करीम, उमर तो वही गर्ल्स कबड्डी में विनर रहे गांधी हाउस की शाहिना,नाजली, मुस्कान, सदफ, द्रखशां, सादिया, यासमीन , इसी तरह बैडमिंटन में नेहरू हाउस के बच्चे विनर रहे तो वही गर्ल्स बैडमिंटन में कलाम हाउस के बच्चे विनर रहे, कैरम बोर्ड में कलाम हाउस के बच्चे विनर रहे तो गर्ल्स कैरम बोर्ड में आजाद हाउस के बच्चे विनर रहे, वहीं शतरंज में आजाद हाउस, तो लूडो में गांधी हाउस के बच्चे विनर रहे। दौड़ में रहमत विनर रहे, तो मैथमेटिक्स रेस में शिबगतुउल्लाह, म्यूजिकल चेयर रेस में नेहरू हाउस, एप्पल रेस में नेहरू हाउस, बिस्किट रेस में गांधी हाउस तो वहीं थ्री लेग्स रेस में आजाद हाउस के बच्चे सफल रहे। सुई धागा रेस में गांधी हाउस के बच्चे विनर रहे। इसके अलावा क्रिकेट, मैथ रेस, हाई जंप, लौंग जंप, स्लो साइकिल रेस। क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, राइम्स प्रतियोगिता, का भी आयोजन हुआ, जिसमें क्विज प्रतियोगिता में विनर रहे नेहरू हाउस के बच्चे। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर अफसर जहाँ ने कहा कि स्कूल में खेलकूद के आयोजन से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है और आगे खेल क्षेत्रों में कैरियर भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी शिक्षक कड़ी मेहनत व लगन से बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा दे रहे हैं, कंप्यूटर की शिक्षा भी दे रहे हैं। हमारे स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में आगे रहें। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन कमरुज्जमा, डायरेक्टर अफसर जहाँ, शिक्षकों में शमा कमर, आफरीन, नाज कमर, हिफजुर रहमान, नाजमीन, शायमा, सानू, सबा परवीन, जुन्नु रेन, आमिर अनवर, नौमान आदि शिक्षक मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: प्रोफेसर राजवीर सिंह यादव राष्ट्रीय राजनीति वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित

Sun Mar 27 , 2022
प्रोफेसर राजवीर सिंह यादव राष्ट्रीय राजनीति वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान तथा रक्षा एवं रणनीति अध्ययन के विभागाध्यक्ष तथा डीन सोशल साइंसेज रहे प्रोफेसर राजवीर सिंह यादव को भारतीय राजनीति विज्ञान संघ द्वारा वर्ष 2020 […]

You May Like

Breaking News

advertisement