स्पोर्ट्स न्यूज़ ग्रुप ने सोशल मिडिया साधक है बाधक विषय पर ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया


सेवा सिंह

सेमिनार से पूर्व बेसबॉल संघ से बृजेन्द्र राना ने शांति पाठ पढ़कर स्व मिल्खा सिंह की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्राथना की !
स्पोर्ट्स न्यूज़ ग्रुप के 5 साल पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में बोलते हुए संयुक्त निदेशक खेल पूर्व अंतराष्ट्रीय बॉक्सर धमेंद्र भट्ट ने कहा कि सकरात्मकत्ता के साथ सोशल मीडिया का प्रयोग लाभकारी है, इससे सूचनाओं के आदान प्रदान में कम समय लगता है ! यति स्केट्स से राष्ट्रीय प्रशिक्षक अरविंद गुप्ता ने सोशल मीडिया को सावधानी के साथ प्रयोग करने पर साधक करार दिया वहीं वरिष्ठ पत्रकार सेवा सिंह मठारू ने आज के समय इसके बिना रहना मुश्किल बताया ! एथलिटिक्स संघ के सचिव के जे एस कलसी ने कहा कि वे अपने संघ की हर गतिविधि को आज इसी माध्यम से बच्चों अभिभावकों एवं खेल प्रशिक्षकों को भेजते है और लगभग 2500 लोग इससे हमसे जुड़े हैं ! दोर्णाचार्य पुरष्कार से संमानित राष्ट्रीय कोच अनूप बिष्ट ने कोविड काल के दौरान इसे सूचनाओं को भेजने का सफल हथियार बताया !
भारतीय स्कूली फुटबॉल टीम के चयन कर्ता देवेंद्र बिष्ट ने कहा आज सोशल मीडिया के माध्य्म से हम नई नई तकनीक से रूबरू हो रहे है और भारतवर्ष जैसे विकासशील देश के लिये यह काफी सार्थक है वहीं मास्टर्स गेम्स फेडरेशन उत्तराखंड के सचिव दिनेश कुमार ने अंतराष्ट्रीय खेल हस्तियों से मिलने व उनके खेल कौशल को जानने में सोशल मीडिया को मददगार बताया !
पैरा ओलम्पिक संघ उत्तराखंड के सचिव प्रेमकुमार ने पहाड़ी परिवेश के इस राज्य के विशेष खिलाड़ियों के लिये वरदान बताते हुए कहा कि इस माध्यम से हम उत्तराखंड के गाड़ गद्देरो के पास बसे गाँव तक भी सूचना आसानी से भेज देते हैं !
बेसबॉल संघ से बृजेन्द्र राणा ने इसे समय की जरूरत बताया ! देवभूमि मास्टर्स ग्रुप के मनीष भट्ट ने तकनीकी रूप से इसके उपयोग और दुरुपयोग पर प्रकाश डाला ! भारतीय पिक्कल बॉल संघ के सचिव अमित कुमार ने सोशल मीडिया को खेलों के क्षेत्र में साधक बोलते हुए इससे लाभ लेने का पक्ष रखा !
सेमिनार का संचालन करते हुए डी एम लखेड़ा ने कहा सोशल मीडिया हमारे मूल्यवान समय को ना खाएं इसलिये इसका कम प्रयोग होना चाहिये और सोशल मीडिया में पोस्ट की गई जानकारी पुख्ता होनी जरूरी है !अन्य वक्ताओं में उपकीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ,बॉक्सीग कोच ललित ने भी अपने विचार रखे , चर्चा का समापन वरिष्ट पत्रकार सेवा सिंह के आभार के साथ संपन्न हुआ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा करनपुर मंडल द्वारा कोरोना रोकथाम हेतु कैम्प का आयोजन किया गया

Sun Jun 20 , 2021
वी वी न्यूज वार्ड न 18 इन्द्रानगर कालोनी में कोरोना की रोकथाम हेतु कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा जी मान्य विधायक श्री खजान दास जी भाजपा करनपुर मंडल अध्यक्ष श्री विजय थापा जी और पार्षद राजेश बिटूट जी द्वारा जरूरत मन्द लोगो की आर्थिक […]

You May Like

advertisement