कनौज: नाली आदि स्थानों पर चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए डीएम

नाली आदि स्थानों पर चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए डीएम

कन्नौज मच्छरों को पैदा होने से रोकने हेतु फोगिंग कार्य, अभियान के तहत किया जाए। पेयजल हेतु क्लोरिनेशन कार्य सुनिश्चित किया जाये। आशाओं व आंगनवाड़ी को सम्मिलित रूप से भ्रमण कर जागरूक करें। कार्योें में शिथिलता क्षम्य नही होगी। साफ सफाई व्यवस्था शत प्रतिशत दुरुस्त कराएं। क्षेत्र मेंसक्रियता बढ़ाएं अन्यथा कार्यवाही के लिए रहें तैयार।

    उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट

सभागार में दिनांक 01 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक संचालित किए जाने वाले विशेष संचारी रोग अभियान एंव दस्तक अभियान की अंतर्विभागीय जनपद स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुये चिकित्सक एंव अधिकारियों को दिये। उन्होनें निर्देश दिये कि विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान के अन्तर्गत सभी विभागों द्वारा सामज्स्य स्थापित करते हुये शासन के निर्देशों के क्रम में कार्य योजनायें साफ-सफाई, कचड़ा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिये जाने के उद्देश्य से तैयारी की जाये। उन्होंने सर्व प्रथम समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वृहद रूप से साफ सफाई 27 जून 2022 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनवाड़ी को क्षेत्र में सक्रीय रहने एवं उल्टी, दस्त आदि संक्रामक रोगों से प्रभावित व्यक्तियों की जानकारी रखें एवं किसी गैर जिम्मेदारी/रिपोर्टिंग समय से न होने के चलते यदि कोई घटना गठित होती है तो कठोर कार्यवाही के लिए रहें तैयार। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एंव बाल विकास पुष्टाहार विभाग, शिक्षा, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, आदि विभाग, शासन द्वारा सौपे गये कार्यों को पूर्ण रूप से फलिभूत करें। उन्होनें कहा कि अब बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मच्छरों को पैदा होने से रोकने हेतु नालियों में एन्टी लार्वा का छिड़काव वृहद स्तर पर किया जाए एवं इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता छम्य नही की जायेगी। उन्होंने उप निदेशक, कृषि एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को रोडेन्ट(चूहे, छुचूंदर आदि) एवं सूकर आदि से फैलने वाली बीमारी के संबंध में जानकारी देंने के निर्देश दिए। ने बताया कि प्रशिक्षित आशा, आँगनवाड़ी एंव ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दिमागी बुखार एंव अन्य संक्रामक रोगों के संबंध में व्यापक जन जागरूकता हेतु दस्तक अभियान भी चलाया जाये जिसमें पम्पलेट प्रत्येक आशा व सभी फ्रंट लाइन कर्मचारी को उपलब्ध कराया जाए एवं 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों वाले घरों को चिन्हित कर पम्पलेट आदि लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि आशा, ए0एन0एम0 एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग के अंतर्गतआंगनवाड़ीकार्यकत्री संयुक्त रूप से घर-घर जाकर विशेष जानकारियां उपलब्ध कराये, जिससे जनता के मध्य जनजागरूकता सर्वव्यापी रूप से फैले। उन्होनें बताया कि संचारी रोग नियंत्रण माह में विकास खण्ड स्तर पर संबंधित खण्ड विकासअधिकारीए0बी0एस0ए, सी0डी0पी0ओ0 एवं सी0एच0सी0 प्रभारी अपने विकास खण्ड क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु किये जाने वाले समस्त कार्यों पर पूर्ण रूप से निगाह रखेंगे एंव उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति की निरन्तर समीक्षा कर आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, जन जागरूकता, हैण्डपम्प की मरम्मत, उथले हैण्डपम्पों का चिन्हीकरण, स्वस्थ्य पेयजल की व्यवस्था, अध्यापकों द्वाराअभिभावकों को व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा दिमागी बुखार/संचारी रोग के कारणों तथा बचाव के उपायों से अवगत कराने हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित करेगें। उन्होनें निर्देश दिये कि जनपद में ब्लीचिंग पाउडर, चूना एंव क्लोरीन की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए एवं अभी से छिड़काव सुनिश्चित कर लिया जाये, जिससे आने वाले समय में बीमारियों से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। उन्होनें समस्त अधिशासी अधिकारी को विगत 03 वर्ष के ब्यौरे को देखते हुए वाटर लॉगिंग के क्षेत्रों हेतु अभी से माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: युवती को भगा ले जाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता पहुंची कोतवाली

Wed Jun 22 , 2022
युवती को भगा ले जाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता पहुंची कोतवाली कन्नौज। शहर स्थित कांशीराम कालोनी निवासी महिला ने बुधवार को सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बीते तीन जून को उसकी 18 वर्षीय पुत्री को बीबी चिमनी निवासी सोहिल उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement