कैंसर अस्पताल और हृदय रोग संस्थान शुरू कराने को लेकर सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

कैंसर अस्पताल और हृदय रोग संस्थान शुरू कराने को लेकर सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी

कन्नौज । जनपद के तिर्वा तहसील अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल हृदय रोग संस्थान को शुरू कराने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजवादी नेता की अगुवाई में सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने परिसर में धरना प्रदर्शन कर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को तीन महीने में इन्हें शुरू कराने के लिए समय देते हुए तय समय सीमा में इस पर अमल ना होने की स्थिति में आर-पार लड़ाई लड़ने की बात कही । जनपद कन्नौज के तिर्वा तहसील अंतर्गत मेडिकल कालेज मैं कैंसर अस्पताल हृदय रोग संस्थान को शुरू कराने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजवादी नेता नवाब सिंह यादव की अगुवाई में सैकड़ों की तादाद में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा समाजवादी सरकार में कराए गए कार्यों को पूरा ना कराने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने सरकार पर जनता के टैक्स द्वारा सपा सरकार में बनाए गए अस्पतालों में वर्तमान सरकार द्वारा व्यवस्थाएं ना देने का आरोप लगाते हुए कन्नौज की जनता के साथ वर्तमान सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैया की बात कही। उन्होंने जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था के लचर व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया। मेडिकल कॉलेज में बने अस्पताल और हृदय रोग संस्थान को तीन महीने में चालू कराने के लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से बात की। वही तय समय सीमा में इन संस्थानों को पूरा ना कराए जाने पर आर-पार लड़ाई लड़ने की बात कही। इस अवसर पर इंद्रेश यादव , अमित मिश्रा , मकरंद यादव , दीपक , सत्येंद्र यादव सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस ने अभियुक्त को तमंचा कारतूस सहित धर दबोचा

Mon Jan 30 , 2023
पुलिस ने अभियुक्त को तमंचा कारतूस सहित धर दबोचा ✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी कन्नौज ।अवैध शस्त्र बरामदगी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत छिबरामऊ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय असला कारतूस […]

You May Like

Breaking News

advertisement