पटियाला बैंक कॉलोनी के शिव मन्दिर में श्रीसुंदरकांड पाठ आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरूक्षेत्र,6 जुलाई : अमीन रोड़ स्थित पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिध्द शिव मन्दिर में मंगलवार देर सायं जनकल्याणर्थ श्रीसुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया।मन्दिर के पुजारी पण्डित उमेश पाठक ने मुख्य यजमान विनोद सिंगला परिवार से सर्वदेव पूजन संपन्न कराया।आयोजक विनोद सिंगला ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को जनकल्याणर्थ श्रीसुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है।कार्यक्रम में पण्डित राजेन्द्र कौशिक द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया।प्रवचनों में पण्डित उमेश पाठक ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व सुंदर कांड पाठ करने से वह कार्य अवश्य सफल होता है।सुंदर कांड सभी कार्यों को सुंदर बनाता है।इस पाठ की विशेषता यह है कि इसके आयोजन से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।कार्यक्रम के बीच बीच में भक्तों ने जय श्री राम और हर हर महादेव का पवित्र उद्घोष किया।पाठ के पश्चात हरि नाम संकीर्तन हुआ जिसमें गायकों ने मधुर भजनों से समां बांधा।झूम झूम नाचे देखो वीर हनुमाना…, तेरे प्रभु जानते हैं बात घट घट की…, बजरंगबली मेरी नाव चली…. और रंग दे राम नाम में रंग दे इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो कर झूम उठे। सुंदरकांड पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सुंदरकांड पाठ की आरती में सुरेश सिंगला,रजत सिंगला, उमा शंकर, श्रीनिवास गोयल,कमला देवी, प्रियंका सिंगला, राज रानी,माया देवी, विमला, सिम्मी, अंजू,रजनी, रीना, किरण, पूनम,नेहा,मीनू और निर्मल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अन्त्योदय राशन कार्डधारक जल्द बनवा लें आयुष्मान कार्ड- जिलाधिकारी

Wed Jul 6 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक अन्त्योदय राशन कार्डधारक जल्द बनवा लें आयुष्मान कार्ड- जिलाधिकारी • जिले में 20 जुलाई तक चलेगा अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा।• 1450 बीमारियों में मिलता है पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ।• आयुष्मान कार्ड के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क। आजमगढ़।जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement