उत्तराखंड: उपनिरीक्षक मुकेश पाल को एसएसपी नैनीताल ने आगामी ओपन नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी,

राजकुमार केसरवनी


बंगलुरु कर्नाटक में आयोजित होने जा रही है ओपन चैंपियनशिप

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपने हल्द्वानी स्थित कार्यालय में उपनिरीक्षक मुकेश पाल को दिनांक 22 से 26 नवंबर 2023 तक बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित होने वाली ओपन सीनियर नेशनल बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 के लिए नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं। ओपन चैंपियनशिप में उत्तराखंड प्रदेश से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उपनिरीक्षक मुकेश पाल प्रतिभाग कर रहे हैं, जो उत्तराखण्ड पुलिस से ओपन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एकमात्र खिलाडी भी हैं। ऑल इंडिया पुलिस वर्ड पुलिस गेम्स 2023 कनाडा के अलावा वह ओपन नेशनल चैंपियनशिप में भी अपना शानदार प्रदर्शन करने हेतु पूरी तरह तैयार हैं। बेहतरीन फिटनेस व फॉर्म में होने के साथ उनका मुख्य उद्देश्य नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ना व स्वर्ण पदक पर कब्जा करना है। हालांकि वह प्रदेश से उत्तराखंड पुलिस की तरफ से प्रतिभाग करते रहे हैं लेकिन इस बार ओपन नेशनल चैंपियनशिप खेलना व चैंपियनशिप जीतना सम्पूर्ण प्रदेश के लिये गौरवान्वित पल साबित होने जा रहा है। उन्होंने अपने गुरुदेव अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तराखण्ड/प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण का उदाहरण देते हुए कहा कि अपने गुरूजी के मंगोलिया में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 50 प्लस कैटेगरी में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बहुत प्रेरणा दी है। जिससे प्रभावित होकर वह अच्छी फिटनेस, शानदार फॉर्म में जीतने के जुनून के साथ ओपन नेश्नल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं।

उत्तराखंड पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनपद के शहरवासी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाए प्रेषित की हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: प्रधान की दबंगई को लेकर पीडिता ने जिलाधिकारी से लगाईं न्याय की गुहार

Tue Nov 21 , 2023
पीडिता श्रीमती सविता देवी पत्नी मुरारी राम ग्रामसभा हलुवाडीह, विकासखण्ड-पल्हनी, तहसील सदर, जनपद आजमगढ़ की सरकारी सस्ते गल्ले की उचित दर विक्रेता हूँ। मेरे परिवार में मेरे ससुर स्व० रामजीत राम के नाम से 20 वर्ष पूर्व से स०स० गल्ले की दुकान थी। दिनांक 21 जून, 2023 को उनकी मृत्यु […]

You May Like

advertisement