सुरक्षा व्यवस्था के लिए फिक्स पॉइंट स्थलों पर पुलिस सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी तैनात होंगे,जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

   जांजगीर-चांपा 13 अप्रैल 2021/ जिला मजिस्ट्रेट श्री यशवंत कुमार ने कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव एवं आमजनों की सुरक्षा के लिए मंगलवार 13 अप्रैल सायं 6ः00 बजे से 23 अप्रैल रात्रि 11ः59 बजे तक के लिए जिले के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट घोषित अवधि में कानून व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न फिक्स पॉइंट स्थलों पर अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा इन फिक्स पांईट स्थलों पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।  
     जारी आदेश में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को कोरोना से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने कहा गया है। मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करने, साबुन से हाथ धोने, फिक्स पॉइंट में कार्यरत पुलिसकर्मियों से समन्वय बनाने एवं निर्धारित समय पर उपस्थित होने कहा गया है।
     जारी आदेश के अनुसार जिला मुख्यालय जांजगीर में नेताजी चौक, कचहरी चौक, बीटीआई चौक, खोखरा मंदिर चौक, शारदा चौक, नैला चौकी के सामने, नैला रेलवे स्टेशन, कन्हाईबंद ओवर ब्रिज, अकलतरा के शास्त्री चौक, अकलतरा रेलवे स्टेशन, मिनीमाता चौक, ग्राम केरा खैरताल रांछा भाटा, सेमरा, नवागढ़ केरा रोड, बिर्रा थाना, शिवरीनारायण, मालखरोदा तहसील में ग्राम छपरा, गुड़गांव चौक, बलौदा थाना चौक, मालखरोदा तहसील में बस स्टैंड, बिजली ऑफिस, हरदी चौक, फगूरम चौक, जैजैपुर तहसील में कचंदा मोड़ के पास, रानी सती राइस मिल, पुराना बस स्टैंड, उप तहसील हसौद में मिलन चौक, हसौद, बजरंग चौक, चांपा तहसील में बरपाली चौक, गेमन पुल चौक, मोदी चौक, भोजपुर चौक, रेलवे स्टेशन चांपा, तहसील डभरा में सपोस, थाना चौक,  डभरा घोगरी थाना, बाराद्वार में जैजैपुर चौक, दुरपा, रेलवे स्टेशन बाराद्वार, पामगढ़ तहसील में अंबेडकर चौक, जांजगीर मोड, चंडीपारा तिराहा, बिलासपुर रोड खरौद, बम्हनीडीह तहसील में बिर्रा चौक तहसील सारागांव में स्कूल, सारागांव बस स्टैंड, सक्ती में बाराद्वार रोड, अग्रसेन चौक, नंदेली चौक, टेमर फाटक, अंबेडकर चौक, रेलवे स्टेशन सक्ती सहित विभिन्न स्थलों को फिक्स पांईंट स्थलों पर पुलिस सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कंटेनमेंट अवधि में मदिरा दुकाने बंद रहेगी

Tue Apr 13 , 2021
जांजगीर-चांपा 13 अपै्रल 2021/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कोरोना वायरस से सुरक्षा, बचाव एवं रोकथाम तथा आमजनो की सुरक्षा की दृष्टिकोण से  जिले के संपूर्ण क्षेत्र को 13 अप्रैल सायं 6ः00 बजे से 23 अप्रेल की रात्रि 11.59 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय […]

You May Like

advertisement