आज़मगढ़: दर्पण डायग्नेसिस पहुंचे स्टांप कैबिनेट मंत्री रविंद्र जयसवाल

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

दर्पण डायग्नेसिस पहुंचे स्टांप कैबिनेट मंत्री रविंद्र जयसवाल।

कहा विकास चाहिए तो भाजपा को करे वोट।

वैश्य समाज को अच्छा वातावरण चाहिए जो बीजेपी दे सकती है।

आजमगढ़।जनपद मे लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने अपने जीत का दावा कर रही है सपा कह रही है हम जीत रहे है बसपा कह रही है हम तो चुनाव जीत चुके है। वही भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ को जिताने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है जनपद में पार्टी के सभी बड़े छोटे वर्ग के नेताओ का जमावड़ा लग चुका है की इस बार आजमगढ़ जिसे सपा का गढ़ माना जाता है इस सपा के किले को इस उपचुनाव में किसी भी प्रकार से भेदना है।गौरतलब है की जनपद के हीरापट्टी स्थित मशहूर हॉस्पिटल वेदांता ऑफ ग्रुप के दर्पण डाइग्नेस्टिक्स पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के उत्तरी वाराणसी के स्टांप कैबिनेट मंत्री रविंद्र जयसवाल पिछले एक दिन पूर्व से जनपद का चुनावी दौरा कर रहे। जिनका वेदांता ऑफ ग्रुप के विशाल जयसवाल, आलोक जयसवाल, ऋतिक जयसवाल के द्वारा फूलो का गुलदस्ता देकर एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।जिसके कुछ ही देर के बाद वहां भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं संघ पहुंच स्टांप कैबिनेट मंत्री का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और भाजपा को जिताने के लिया शहर में निकाली जाने वाली रैली में सम्मिलित होने के लिए आवाह्न भी किया।स्टांप कैबिनेट मंत्री रविंद्र जयसवाल ने आजमगढ़ के विकास में कमी को लेकर कहा की यहां के प्रतिनिधि सोए हुए है जिसकी वजह से विकास नहीं हो पा रहा है। इस बार यहां की जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य वोट देकर दिनेश लाल निरहू को अवसर दे ताकि आजमगढ़ में भी विकास की गंगा बह सके।कहा वैश्य समाज को अच्छा वातावरण चाहिए जो सिर्फ भाजपा दे सकती है।अग्निवीर 4 साल सेना भर्ती को लेकर हो रहे दंगो को कहा की यह विपक्ष की साजिश है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जिला जेल में महिला कैदियों के लिए सामान वितरण किया : साधना रस्तोगी

Mon Jun 20 , 2022
सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 उत्तरप्रदेश बिजनौर 20,जून : श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट विजनोर उत्तर प्रदेश, प्रदेश कानुनी सलाहकार उत्तर प्रदेश एडवोकेट साधना रस्तोगी विजनोर जिला अध्यक्ष महिला मंच, उषा भटनागर जिला सचिव महिला मंच, दीपा काकरान सदस्य पुनम भटनागर, सुधा अग्रवाल ने विजनोर जिला कारागार […]

You May Like

Breaking News

advertisement