हज 2023 की तैयारी शुरू कर दें: मो जाफर रहमानी

हज 2023 की तैयारी शुरू कर दें: मो जाफर रहमानी
अररिया
खादिमुल हुज्जाज मो जाफर रहमानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हज 2023 के यात्रा पर जाने की इच्छा रखनेवाले ब्यक्ति यथाशीघ्र पासपोर्ट बनाने का प्रयत्न व प्रयास प्रारंभ कर दें। अक्टूबर माह में हज के लिए फॉर्म भरने की तिथि आजाने की पूर्ण संभावना है। ऑनलाइन फॉर्म हज कमिटी ऑफ इंडिया के वेबसाइट से एवं मोबाइल एप्प के द्वारा भी भरा जाएगा। इस सिलसिले उन सभी हज़रात जिन पर हज फ़र्ज़ है को चाहिए कि बिना देर किए हज की यात्रा का पक्का इरादा कर लें, सभी तैयारी कर लें और 2023 में हज के लिए रवाना हो जाएं। हज करनेवाले को अल्लाह गनी कर देता है। गुनाहों से पाक कर देता है। हज के सफर में किये गए खर्च का कई गुणा अल्लाह किसी न किसी रूप में वापस कर देता है। उसकी दीन व दुनिया दोनों को बेहतर बना देता है। हज के सफर में जाने में टालमटोल करना, देरी करना, कोई गैर शरई उज्र पेश करना बहुत बड़ा गुनाह है, इसलिए हज का इरादा रखनेवाले हज़रात सबसे पहले पासपोर्ट बना लें। पासपोर्ट बनाने के लिए नज़दीक के साइबर कैफे का सहारा लें। पासपोर्ट बनने में करीब एक से डेढ़ माह का समय लगता है। उसने हज सम्बन्धी दूसरी भी जानकारी दी। साथ ही मस्जिद के इमाम, मदरसे के ज़िम्मेदार, हज के सफर से आये हुए हाजियों एवं समाज के बुद्धिजीवियों से आग्रह एवं अपील किया है कि वह जुमा के खुतबों में, बैठकों में, मजलिसों में एवं अन्य अवसरों पर हज के तरग़ीब पर अपनी बात अवश्य रखें। ये हम सभी के लिए खैर व बरकत और रेज़ा ए इलाही का जरिया बनेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसडीएम अदिति ने जांचे कुरुक्षेत्र के सेक्टरों व कम्यूनिटी सेंटर

Fri Sep 9 , 2022
एसडीएम अदिति ने जांचे कुरुक्षेत्र के सेक्टरों व कम्यूनिटी सेंटर। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कम्यूनिटी सेंटरों में कमियां मिलने पर अधिकारियों को दिए जल्द समाधान के आदेश।कम्यूनिटी सेंटरों की मिल रही शिकायतों पर किया निरीक्षण। कुरुक्षेत्र 8 सितंबर : एसडीएम अदिति ने वीरवार को शहर […]

You May Like

Breaking News

advertisement