वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : पेड़ हमारे पर्यावरण को अच्छा बनाते हैं। वही शहर में हवा के तापमान को कम करने और छाया प्रदान करने में भी मदद करते हैं। पेड़ो से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है , मिट्टी के कटाव को कम करके हवा और पानी की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए भी अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। यह शब्द स्टेट बैंक डे के अवसर पर सोमवार को रेलवे रोड भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक पंकज कुमार ने पौधारोपण करते हुए कहे। उन्होंने कहा की हर जिम्मेदार नागरिक का यह फर्ज है की वो पौधारोपण करे औए उस पेड़ को बच्चे की तरह पाले। बता दे कि 1 जुलाई को बैंक डे होता है और इस पावन अवसर पर बैंक द्वारा श्री महावीर जैन स्कूल में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर स्टेट बैंक के अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक आज 69 वर्ष का हो गया है। उन्होंने कहा आज का दिन सब कर्मचारियों , अधिकारियों के लिए गर्व का दिन है। भारतीय स्टेट बैंक हर कर्मचारी अधिकारी व ग्राहक के लिए सदैव खड़ा है उन्होंने कहा कि यह भारत का अग्रणी बैंक है जो की ग्राहकों तक सरकार की सारी सुविधाएं पहुंचता है। पंकज कुमार ने बताया की भारतीय स्टेट बैंक सरकार द्वारा जो भी स्कीम आती है उसे ग्राहक तक पहुंचाने का पूरा कार्य करता है उन्होंने बताया कि हाउसिंग लोन बिजनेस लोन कर लोन उचित ब्याज दर पर दी जाती है। बैंक डे के अवसर पर बैंक का स्टाफ मांगेराम ,सुखविंदर सिंह , वीरेंद्र सिंह , नीरज , संध्या राठौर , आदि मौजूद थे। वही बैंक की मुख्य प्रबंधक सोनी कुमारी के नेतृत्व में आज बैंक डे मनाया गया जो कि पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। रीजनल मैनेजर विनीत कुमार ने कुरुक्षेत्र रीजन की सभी ब्रांचो में बैंक दे मनाया इस अवसर पर बैंक में आ रहे सभी ग्राहकों को लड्डू का प्रसाद देकर अवगत करवाया गया कि आज बैंक का 69 व जन्मदिवस है।
बैंक प्रबंधक ग्राहकों को लड्डू का प्रसाद खिलाते हुए।