राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी को, जिले के 15 केंद्रों में 4,980 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी परीक्षा

 जांजगीर-चांपा, 12 फरवरी, 2021/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2022 का आयोजन 13 फरवरी को किया जा रहा है। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 03 से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा तथा दूसरी पाली में एप्टीट्यूड की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 4,980 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिले में 15 केंद्र बनाए गए हैं।
    कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री जी एल भगत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर के मार्ग निर्देशन में आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा के संबंध में निर्देशों से अवगत कराया गया।
     कोरोना काल को देखते हुए परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी क्रम का पालन करते परीक्षा में बैठाया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र पीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। जिले में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
जांजगीर में 15 परीक्षा केन्द्र –
        छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जांजगीर जिला मुख्यालय में 15 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा हेतु जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय में 300, कृषि महाविद्यालय में 350, टीसीएल कालेज में 400, पॉलिटेक्निक में 300, डाइट में 350, उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय जांजगीर 350, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल क्रमांक 1 में 350, शासकीय बहुउद्देशीय उमावि खोखरा 350, ज्ञानदीप उमावि 440, ज्ञानोदय उमावि 390, ज्ञानभारती उमावि 350, सरस्वती शिशु मंदिर 250, हरिराम गट्टानी मेमोरियल अंग्रेजी माध्यम उमावि 300 और केशरी शिक्षण समिति खोखरा में 300 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजी का सत्यापन नहीं होना गंभीर लापरवाही - कमिश्नर डॉ. अलंग, कमिश्नर और कलेक्टर ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

Sat Feb 12 , 2022
 जांजगीर-चांपा, 12 फरवरी 2022/ बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज  जांजगीर-चाम्पा जिला मुख्यालय स्थित कई शासकीय कार्यालयों  का आकस्मिक निरीक्षण किया। डॉ. अलंग ने कहा कि कार्यालय के सभी रजिस्टर के  पृष्ठ संख्या का सत्यापन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सभी पेज का पृष्ठांकन भी अनिवार्य रूप […]

You May Like

advertisement