थाना सी बी गंज पुलिस ने चोरी के मॉल सहित पॉच आरोपितों को टैम्पू ,तमंचा व चाकू सहित किया गिरफ्तार

थाना सी बी गंज पुलिस ने चोरी के मॉल सहित पॉच आरोपितों को टैम्पू ,तमंचा व चाकू सहित किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा( संवाददाता)

बरेली : उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी द्वितीय के नेतृत्व में थाना सी बी गंज पुलिस ने बरेली प्लाईवुड में बॉयलर पार्ट्स चोरी के मामले में पॉच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उनके पास से चोरी किया गया सामान टेंपो व तमंचा ,चाकू बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को लिखा पढ़ी कर न्यायलय पर भेज दिया।
बीते सोमवार रात परसाखेड़ा रोड नंबर 4 स्थित बरेली प्लाईवुड कंपनी में बॉयलर के पार्ट चोरी हो गए थे। जिसका मुकदमा कंपनी के जीएम (प्रशासन) एसएस श्रीवास्तव ने सीबीगंज थाने में दर्ज कराया था। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी। इसी दौरान मंगलवार रात इंस्पेक्टर सीबीगंज सतीश कुमार नैन को मुखबिर से सूचना मिली कि प्लाईवुड कंपनी से चोरी हुआ माल आरोपित बेचने की फिराक में है। इंस्पेक्टर ने चौकी इंचार्ज परसाखेड़ा शिव कुमार मिश्रा के साथ परसाखेड़ा में ही एक स्थान पर छापा मारा तो वहां से नितेश कश्यप ,विकास रस्तोगी ,प्रशांत अवस्थी ,विनय ठाकुर एवं बाल अपराधी अभिषेक ठाकुर निवासीगण पस्तोर सीबीगंज को गिरफ्तार किया है। जिनकी जामा तलाशी के दौरान इनके पास से एक थ्री व्हीलर ऑटो बॉयलर का चोरी किए गए पार्ट व तमंचा , चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी पॉचों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए रिमाण्ड हेतु न्यायलय में पेश किया । यहॉ न्यायलय में पॉचों आरोपियों को जेल भेज दिया । वहीं पॉचों आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश नैन , उपनिरीक्षक सतीश मिश्र , हेड कांस्टेबल मिर्जा बेग, कांस्टेबल कपिल ,कांस्टेबल विकास कुमार शामिल रहे हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: जोशीमठ वैज्ञानिकों के ठिकाने GMVN के गेस्ट हाउस में भी आई दरार, राहत शिविरों में भी दरारें,

Thu Jan 19 , 2023
सागर मलिक जोशीमठ: भू-धंसाव के चलते जोशीमठ में हालात लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। जीएमवीएन का जो गेस्ट हाउस यहां आने वाले वैज्ञानिकों को ठिकाना बना था, बुधवार को उसमें भी दरारें आने से हडकंप मच गया। राहत शिविर बनाए गए संस्कृत महाविद्यालय भवनों में भी बारीक दरारें दिख रही […]

You May Like

Breaking News

advertisement