स्टेशन रोड का जल्द होगा निर्माण,जिप अध्यक्ष

स्टेशन रोड का जल्द होगा निर्माण,जिप अध्यक्ष।

,स्टेशन रोड प्रकरण पर कुछ लोग कर रहे है ओछी राजनीति।

,,जिला परिषद ने इस सड़क को पी डब्लू डी में कर दिया है स्थानांतरण।

कैप्शन ,स्टेशन रोड प्रकरण को लेकर प्रेस वार्ता करते जिप अध्यक्ष।

अररिया
स्टेशन रोड अररिया का जल्द निर्माण किया जाएगा।कुछ तकनीकी कारण के चलते विलंब हुआ है। तमाम तकनीकी कारणों का समाधान होते ही इस सड़क का जल्द निर्माण कर लिया जाएगा।ये बातें जिला परिषद अररिया के अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने जिला परिषद कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता कर कही।उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस प्रकरण को लेकर ओछी राजनीति कर रहे है। पप्पू अजीम ने साफ तौर पर कहा की अपनी असफलता को छुपाने के लिए मन आरोप लगा रहे हैं।स्टेशन रोड के निर्माण को लेकर अररिया के कुछ लोग धरना पर बैठे है।उनकी मांग बिलकुल सही है।सड़क की बदहाल स्थिति से जनता को काफी परेशानी हो रही है।जो मैं भी महसूस करता हूं।इस सड़क के निर्माण की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है।तमाम तकनीकी मामलों के समाधान के बाद जल्द ही इस सड़क का निर्माण हो जाएगा।पप्पू अजीम ने बड़े ही अफसोस के साथ कहा की अररिया के माननीय विधायक आबीदुर रहमान द्वारा गलत बयानबाजी कर जनता को दिग्भ्रमित कर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जो उन्हें शोभा नही देता है। पप्पू अजीम ने कहा कि माननीय विधायक भी तो आठ साल से विधायक हैं ,उन्हें कभी इस सड़क के निर्माण की चिंता नहीं हुई।आज नाखून कटाकर शहीदों में नाम लिखाना चाहते है।जिसे अररिया की जनता बखूबी समझते है।जिस भाषा का प्रयोग विधायक ने किया है उन्हे शोभा नही देता है।हमलोग जनता के सेवक हैं । किसी की बपौती वाली बात उनके संकृण मानसिकता को दर्शाता है । पप्पू अजीम ने कहा मैं लगातार पांच बार से जिप अध्यक्ष जनता और जिला पार्षद के आशीर्वाद से हूं। मेरे कार्यकाल में जिला परिषद के आय के श्रोत को बढ़ाने का काम किया है।जिससे आज जिला परिषद का अपना एक अलग स्थान है।उन्होंने कहा की विधायक और जिला परिषद द्वारा संचालित योजना की जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पप्पू अजीम ने बताया की अररिया डीएम और माननीय मंत्री शाहनवाज आलम से भी इस समस्या को लेकर चर्चा की।जिसपर मंत्री जी ने भी ये सड़क जल्द बने इसके लिए पहल किया है।पप्पू अजीम ने कहा की झमता पूल को लेकर भी इसी तरह का नकारात्मक बयानबाजी कुछ ओछी राजनीति करने वालों ने कि थी लेकिन वो पूल भी मेरे और शगुफ्ता के लगातार प्रयास के कारण आज बन रहा है।उसी तरह स्टेशन रोड का भी जल्द निर्माण होगा। उन्होंने अफसोस भरे लहजे में कहा की जिन लोगों को पूरी जानकारी इस सड़क के निर्माण प्रक्रिया को लेकर है वैसे लोग भी गंदी राजनीति कर जनता को गुमराह करने में लगी है।प्रेस वार्ता में जिला पार्षद इस्तियाक आलम ,वाज उद्दीन ,किरण देवी,रूपम कुमारी,उषा कुमारी ,श्रवण कुमार,अमर सिंह के अलावा अन्य जिला पार्षद भी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

Thu Sep 15 , 2022
प्रमंडलीय आयुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी निर्देश सेवाओं की बेहतरी के लिये किया जा रहा जरूरी प्रयास, दूर हो रही है मैनपॉवर की कमियां अररिया, 14 सितंबर । स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी राज्य सरकार के प्राथमिकताओं में शुमार है। विभिन्न […]

You May Like

Breaking News

advertisement